2017-07-18 14:53:00

मध्य अफ्रीकी धर्माध्यक्षों द्वारा शांति और सुलह की अपील


योन्दे (कामरुन) मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (वी रेडियो) : मध्य अफ्रीकी धर्माध्यक्षों ने युद्ध आक्रांत क्षेत्रों में शांति और सुलह की अपील के साथ कामरुन स्थित योन्दे में आम सभा सम्पन्न किया।

अपनी ग्यारहवीं आम सभा के समापन दस्तावेज में मध्य गणतंत्र अफ्रीका, चाड, गबोन, कामरुन, इक्वेटोरियल गिनी और कोंगो ब्राजावील के धर्माध्यक्षों ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के सभी लोगों के लिए प्रार्थना और एकता की कामना की। साथ ही उन्होंने आतंक और मौत के जिम्मेदार लोगों से अपील की कि वे अपने जधन्य कृत्यों को रोकें और शांति, संवाद और सामंजस्य के लिए काम करें।

8 से 16 जुलाई की आम सभा में धर्माध्यक्षों ने धर्माध्यक्ष जोन मरिया बोनेट बाला की मौत पर अपनी चिंता प्रकट की जिसका शरीर 2 जून को कामरुन की एक नदी में पाया गया। स्थानीय अधिकारियों ने इसे आत्महत्या कहा पर धर्माध्यक्षों का मानना है कि धर्माध्यक्ष बाला को दो दिन पहले ही मार डाला गया था और दावा करते हैं कि धर्माध्यक्ष बाला की हत्या कैमरुन में काथलिक नेताओं की रहस्यमय मौतों और गायब होने की एक श्रृंखला का हिस्सा है। उन्होंने इस अंतिम त्रासदी की सच्चाई को प्रकाश में लाने के लिए आगे की जांच हेतु अपील की है।

आम सभा का विषय मध्य अफ्रीकी क्षेत्रों में अंतरधार्मिक वार्ता और ख्रीस्तीय सार्वभौमिक एकता पर केंद्रित था। धर्माध्यक्षों का कहना था कि इन देशों में संवाद विभिन्न विश्वास समुदायों के लोगों के साथ सकारात्मक और रचनात्मक संबंधों पर निर्भर करता है। सभी धर्मों के सत्य और धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करते हुए एक पारस्परिक संवर्धन को बढ़ावा देने की जरुरत है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगली आम सभा 2020 में इक्वेटोरियल गिनी में होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.