2017-07-18 15:44:00

नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस पर संत पापा के संदेश


वाटिकन सिटी, मंगलवार 18 जुलाई 2017 (रेई) : नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस प्रति वर्ष 18 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र द्वारा शान्ति के लिये नोबल पुरस्कार विजेता पूर्व दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्म दिवस की यादगार के रूप में मनाया जाता है। इस दिन संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट प्रेषित कर लोगों को रंगभेद और सब प्रकार के मानवीय शोषण को दूर करने की प्रेरणा दी।

उन्होंने संदेश में लिखा, ″हमें सभी प्रकार के जातिवाद, असहिष्णुता और व्यक्ति के शोषण के सभी रूपों को दूर करना चाहिए।″

विदित हो कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 18 जुलाई 2010 को, जब मंडेला 92 वर्ष के हुए तब से प्रति वर्ष मनाने के निर्णय लिये लिया गया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अली ट्रेकी ने बताया कि यह निर्णय एक ऐसे महान व्यक्ति को सम्मानित करने के लिये लिया गया जिसने आम लोगों की भलाई के लिये न सिर्फ़ काम किया अपितु उसकी कीमत भी चुकायी। मंडेला ने अपने जीवन का सबसे ज्यादा उम्र (27 साल) क़ैद में बिताया। उनके 91वें जन्म दिवस पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा था - "मंडेला संयुक्त राष्ट्र में उच्च आदर्शों के प्रतीक हैं। मंडेला को यह सम्मान शान्ति स्थापना, रंगभेद उन्मूलन, मानवाधिकारों की रक्षा और लैंगिक समानता की स्थापना के लिये किये गये उनके सतत प्रयासों के लिये दिया जा रहा है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.