2017-07-15 15:54:00

संत पापा की भारत यात्रा क उम्मीद जारी है


नई दिल्ली, शनिवार 15 जुलाई 2017 (उकान) : भारतीय धर्माध्यक्षों द्वारा इस वर्ष के अंत तक या आने वाले वर्ष में संत पापा फ्राँसिस की भारत यात्रा की आशा जारी है।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव धर्माध्यक्ष थेओदोर मसकरेन्हास ने ‘डेक्कन हेराल्ड’ से कहा, ″हम संत पापा फ्राँसिस की भारत यात्रा इस वर्ष न होने से कम से कम,अगले साल 2018 के शुरू में आशा करते हैं।″

संत पापा फ्राँसिस ने स्वयं अक्टूबर 2016 में एक विमान प्रेस मीटिंग में कहा था कि वे 2017 में भारत और बांग्लादेश की यात्रा के बारे में "लगभग निश्चित" थे। इसी के बाद से मीडिया ने संत पापा की भारत यात्रा की संभावना के बारे में रिपोर्टिंग शुरू की है। विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज ने सितंबर 2016 में मदर तेरेसा के संत घोषणा समारोह के लिए वाटिकन की यात्रा के दौरान संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात के बाद उनकी यात्रा का समय निर्धारित करने के प्रयासों को गति दी गई।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रधान मंत्री मोदी के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से 2017 के पहले छः महीनों में संत पापा की यात्रा के लिए तारीख तय करना असंभव था, जिसमें नए राष्ट्रपति का चुनाव भी शामिल था।

नई दिल्ली और वाटिकन के बीच चर्चा के बारे में एक अधिकारी ने कहा कि नई दिल्ली संत पापा फ्राँसिस की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है, लेकिन यह इस बात का भी ध्यान रखती है कि संत पापा का भारत दौरा इस तरीके से किया जाना चाहिए जिससे कि परमाध्यक्ष का सम्मान और गरिमा ठीक से बनाए रखा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि इस वर्ष एक उपयुक्त तारीख नहीं मिल पाई, तो यात्रा का समय 2018 के आरंभ के महीनों में निर्धारित किया जाएगा।

संत पापा जॉन पॉल द्वितीय भारत का दौरा करने वाले आखिरी परमाध्यक्ष थे। फरवरी 1986 में 10 दिवसीय भारत यात्रा में उन्होंने 14 शहरों का दौरा किया था। उन्होंने सन् 1999 ई. में भी भारत की यात्रा की थी पर उसकी यात्रा दिल्ली तक ही सीमित थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.