2017-07-15 15:46:00

जीवन,परिवार और लोकधर्मियों के लिए गठित विभाग हेतु नये वेबसाइट की शुरुआत


वाटिकन सिटी, शनिवार 15 जुलाई 2017 (वी रेडियो) : विश्व के साथ बातचीत और संबंध बनाने के लिए जीवन, परिवार और लोकधर्मियों के लिए गठित परमघर्मपीठीय परिषद ने इस सप्ताह एक नये वेबसाइट की शुरुआत की है। ओनलाइन  www.laityfamilylife.va पर विभाग के कार्यकलापों, वीडियो और सामाजिक मुद्दों को देख पायेंगे।

अपने मिशन के बारे में बताते हुए विभाग ने कहा, "नई वेबसाइट, विभाग की गतिविधियों के बारे में बताने के अलावा, लोगों और परिवारों के लिए एक परिचित स्थान बनाना चाहता है, जहां हर कोई स्वतंत्र एवं आसान महसूस करेगा और सुनने-सुनाने का मौका मिलेगा।”

पोर्टल भी विभाग के नए प्रतीक चिन्ह "आलिंगन" को प्रस्तुत करता है, जो सभी लोकधर्मियों और दुनिया के सभी परिवारों का स्वागत करता है।"

अन्ना फोरमाज्जो द्वारा तैयार किया गया यह प्रतीक (लोगो) संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण के चारो ओर के विशाल खंभों का प्रतिनिधित्व करता है जहाँ परिवारों के सदस्य एक दूसरे से गले लगाते हुए शामिल हैं।

विशाल खंभों और परिवारों के बीच से जीवन की शुरुआत होती है। जीवन जो फूल के रुप में खंभों से निकलती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.