2017-07-14 17:32:00

“लाओदातो सी” के क्रियान्वयन को संत पापा फ्राँसिस का समर्थन


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (रेई) अपने विश्व पत्र “लाओदातो सी” के प्रकाशन की दूसरी वर्षगांठ के बाद, संत पापा फ्राँसिस ने एक “वचनबद्धता अभियान” को समर्थन दिया है जिसका उद्देश्य कम से कम 10 लाख लोगों को, प्रत्यक्ष रुप से, विश्व पत्र के संदेश के प्रसार हेतु क्रियाशील बनाना है।

विश्वव्यापी काथलिक जलवायु आन्दोलन द्वारा आयोजित और प्रचारित, यह वचनबद्धता विश्व पत्र “लाओदातो सी” के आहृवान पर हस्ताक्षर करने वालों से आग्रह करती है कि वे सृष्टि के लिए और सृष्टि के साथ प्रार्थना करें, साधारण और सरल जीवन यापन करें तथा मानव परिवार के सामान्य घर की रक्षा की वकालत करें।

“लाओदातो सी वचनबद्धता अभियान” को वाटिकन के कार्डिनल पीटर टर्कसन तथा फिलीपिन्स के कार्डिनल ताग्ले सहित विश्व भर के कलीसियाई नेताओं से समर्थन प्राप्त हुआ है। कलीसियाई नेताओं के अतिरिक्त, प्रमुख पर्यावरण नेताओं ने भी इस अभियान की पैरवी की है।

विश्वव्यापी काथलिक जलवायु आन्दोलन के कार्यकारी निदेशक थॉमस इनसुआ ने कहा, “लाओदातो सी” वचनबद्धता अभियान को समर्थन देने के लिए हम संत पापा फ्राँसिस के आभारी हैं तथा उनसे प्रेरित हैं। समस्त विश्व में व्याप्त 1.2 अरब काथलिक धर्मानुयायियों के साथ, जलवायु परिवर्तन और व्यापक पारिस्थितिक संकट से निपटने हेतु हमें निर्णायक भूमिका निभानी है।”

अभियान के विषय में उन्होंने कहा, “यह वचनबद्धता “लाओदातो सी” के अनुकूल कलीसिया की शिक्षाओं को कार्यरुप देने के लिए सुद्दढ़ राजनैतिक कारवाई तथा जीवन शैली में बदलाव हेतु हमें आमंत्रित करती है।” 








All the contents on this site are copyrighted ©.