2017-07-14 16:26:00

येरुसलेम में गोली-बारी, तीन फिलिस्तनियों की मौत और तीन इस्राएली घायल


येरुसलेम, शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 ( एशिय़ा न्युज) येरुसलेम सिंह द्वार के निकट हुई गोली-बारी में तीन फिलिस्तिनी मारे गये जबकि दो इस्रलाएली पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं। 

पुलिस संवाददाता समाचार लुबा सिमरी के अनुसार तीन लोगों ने पुलिस पर गोलियाँ चलाई और एक मस्जिद की ओर भागे। इस्रराएली संचार वीडियो फुटेज के अनुसार कई लेकिन पुलिसवालों के उनका पीछा किया और एक को मार गिराया।

यह घटना बेतलेहेम के अल-डुहेश शरणार्थी शिविर में एक 18 वर्षीय फिलिस्तीनी युवा के मारे जाने के बाद हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बतलाया कि इस गोली-बारी में तीन आक्रमणकारी घायल हुए और इस्रराएली सुरक्षा कर्मियों ने चिकित्सकों को उनके पास आने से रोके रखा। अन्य सूत्रों के बतलाया कि फिलिस्तीनी एक मोटर साइकिल में हथियार, बन्दूक और छुरा पकड़ कर आये। मारे गये तीन हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।

विगत महीनों में हिंसक घटना में कमी के बावजूद, अक्तूबर 2015 की “इंतिफादा ऑफ नाईफ”, चाकू से गोदने की घटना के बाद दो समुदायों के बीच एक तरह से तनाव बना रहता है। एएफपी समाचार सूत्रों के मुताबिक इस तरह की तनाव पूर्ण घटनाओं में 277 फिलिस्तीनियों की जाने गई हैं जबकि 42 इस्रराएली मारे गये हैं। मृतकों की अधिकतर संख्या फिलिस्तीनियों युवा हमलावरों की है।

इस्रराएल ने हिंसा को भड़काने का आरोप फिलीस्तीनी अधिकारियों पर लगाया है, जबकि फिलीस्तीनी नेताओं और जन सामान्य  कब्जे के कारण अपने में हताशा अनुभव करते, जो हिंसा का मुख्य कारण है।








All the contents on this site are copyrighted ©.