2017-07-13 15:59:00

यूरोपीय संघ शांति स्थापना को महत्व दे


वाटिकन रेडियो, गुरुवार 13 जुलाई 2017 (वीआर)  यूरोपीय कलीसिया ने यूरोपीय संघ से अनुरोध किया कि वे सैन्यीकरण में वित्तीय खर्च की अपेक्षा शांति और सुलह हेतु मसौदे तैयार करें।

यूरोपीय कलीसियाई सम्मेलन ने गुरुवार को शांति बढ़ावा और मेल-मिलाप की संगोष्ठी के दौरान  वक्तव्य जारी करते हुए उन नीतियों का विरोध किया जो यूरोपीय संघ को एक सैन्य गठबंधन में परिवर्तित करेगा।

यूरोपीय आयोग के वक्तव्य का निर्माण वर्तमान सुरक्षा नीतियों के तीन काग़ज़ातों के आधार पर किया है जिसके तहत वे सैन्य खोज हेतु वित्त व्यय और सुरक्षा उद्योग हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। दस्तवेज में कहा गया है कि सैन्य मद खर्च में वृद्धि सुरक्षा पर एक दुष्परिणाम उत्पन्न करेगा जबकि इसी मद को और किसी दूसरे क्षेत्रों में व्यय करना मेल-मिलाप, स्थायित्व और विकास को बढ़ावा देगा जो सुरक्षा का आधार है।

सीईसी के प्रधान सचिव पुरोहित हियेक्की  हुटुनेन  ने कहा,“कलीसिया सुसमाचार के मूल्यों को प्रसारित करती है, अतः हम यूरोपीय संघ से आग्रह करते हैं कि वे सभी मानव और वित्तीय संभावनाओं को शांति बहाल करने हेतु एक संयुक्त सुरक्षा के रुप में एकत्रित करें। यूरोपीय परियोजना अपने विभिन्न अभिव्यक्तियों में गैर-सैन्य माध्यमों के द्वारा यूरोप में शांति, स्थायित्व और समृद्धि का एक उदाहरण पेश करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.