2017-07-13 16:05:00

ब्राजील के भूतपूर्व राष्ट्रपति लूला को जेल की सजा


ब्राजील गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (वीआर) ब्राजील के भूतपूर्व राष्ट्रपति लुइज़ इनासिओ लुला दा सिल्वा को भ्रष्टाचार के आरोप में साढ़े नौ साल की सज़ा सुनाई गई है।

न्यायाधीश सेरजो मोरो ने ब्राजील के दो बार राष्ट्रपति पद में रह चुके लुइज इनासिओ लुला को मुख्य रूप से राज्य में पेट्रोलियम कंपनी पेट्रोब्रास के संचालन के बदले लक्जरी अपार्टमेंट के रूप में 1.2 मिलियन घूस लेने के जुर्म में दोषी करार देते हुए साढ़े नौ साल की कारावास की सज़ा सुनाई है। भूतपूर्व राष्ट्रपति अपने गुनाह को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने कोई भी जुर्म नहीं किया है बल्कि यह राजनीति दाँवपेंच है। उन्होंने कहा, “वे अपनी ओर से मुकदमा लड़ते रहेंगे।”

विदित हो एक अत्यन्त गरीब परिवार में जन्में लुला संघ के नेता बने और दो बार देश के राष्ट्रपति नियुक्त किये गये। वे देश के लाखों लोगों में गरीबी उन्मूलन हेतु कार्य करने के लिए प्रसिद्ध है। अपने  उत्तराधिकारी के रुप में उनके द्वारा चुने गये दिलमा रोसेफ को बैंकों के माध्यम से अर्थव्यवस्था में कथित रुप से हेरा-फेरी का दोषारोपण करते हुए राष्ट्रपति पद से पदच्युत कर दिया है, जबकि वर्तमान राष्ट्रपति माइकल टेमर पर भी औपचारिक रूप से रिश्वतखोरी के आरोप लगाये गये हैं।  








All the contents on this site are copyrighted ©.