2017-07-11 16:31:00

संत बेनेदिक्त के त्योहार पर संत पापा का ट्वीट संदेश


वाटिकन सिटी, मंगलवार 11 जुलाई 2017 (रेई) : आज काथलिक कलीसिया यूरोप के संरक्षक संत बेनेदिक्त का त्योहार मनाती है। संत बेनेदिक्त की शिक्षा यूरोप की आध्यात्मिकता और संस्कृति को परिस्कृत करने में बहुत मदद की है। संत पापा ने संत बेनेदिक्त के नाम दिवस पर ट्वीट प्रेषित कर उनके आदर्शों और मूल्यों को नये उत्साह के साथ अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

संत पापा ने संदेश में लिखा,″ यूरोप के पास आदर्शों और आध्यात्मिक मूल्यों की एक अद्वितीय विरासत है जिसे एक जुनून और उत्साह के साथ फिर से प्रस्तावित किया जाना चाहिए।″

संत बेनेदिक्त (480-547) ने बेनेदिक्ताईन धर्मसंघ की स्थापना की और मठवासी जीवन के लिये एक नियमावली लिखी जिसे यूरोप के प्राय: सभी मठों ने स्वीकार कर लिया। सन् 1964 ईस्वी में संत पापा पौल 6वें ने उन्हें पूरे यूरोप का संरक्षक संत घोषित किया और उनके कार्यों की मान्यता दी और कहा कि संत बेनेदिक्त की शिक्षा यूरोप की आध्यात्मिकता और संस्कृति को परिस्कृत करने में बहुत मदद की है।

उन्होंने अपने पीछे जो विरासत छोड़ दी वह हमें आमंत्रित करती है कि हम सदा ईश्वर को खोजें और ईश्वर के आज्ञाओं का पालन नम्रता पूर्वक करें, हर रोज अपनी जिम्मेदारियों को निभायें और जरुरतमंदों की मदद करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.