2017-07-11 16:10:00

फिलिपीन्स के धर्माध्यक्षों की अपील: "मारवाई में और कोई युद्ध नहीं"


मनिला, मंगलवार 11 जुलाई 2017 (फीदेस) : ″मारवाई में और कोई युद्ध नहीं! हमारी मांगें है कि जल्द से जल्द मारवाई और आसपास के क्षेत्रों में शांति बहाल हो और सबकुछ सामान्य स्थिति में लौट जाए। हम मानते हैं कि मारवाई का युद्ध एक धर्म संघर्ष नहीं है। हमने सुना है और मुस्लिमों द्वारा ख्रीस्तीयों को मौत से बचाने की अनेक अद्भुत कहानियों को पढ़ा है और अब ख्रीस्तीय हजारों मुसलमानों की रक्षा कर रहे हैं जो मारवाई से अपनी जान बचाने के लिए भागे हैं। अतः ये निर्विवाद संकेत हैं कि कोई धार्मिक युद्ध नहीं है।" मनिला में चल रहे फिलीपींन्स के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की आम सभा में उक्त अपील की गई तथा इसे फीदेस को भेजा गया।

 धर्माध्यक्षों और मिंडानाओ इस्लामिक धार्मिक विद्वानों और नेताओं का कहना है कि मारवाई में म्यूट के हिंसक चरमपंथी समूह जो इस्लाम के प्रति निष्ठावान रहने का शपथ खाते है पर निर्दोष लोगों का अपहरण करते और उन्हें मार डालते हैं, वे इस्लाम के मूल सिद्धांतों का खंडन करते हैं। हिंसक उद्देश्यों के लिए धर्म के किसी भी साधन के उपयोग को हतोत्साहित करते हुए, धर्माध्यक्ष आग्रह करते हैं कि "माता-पिता, स्कूल, गिरजा और मस्जिद यह सुनिश्चित करे कि कोई भी आतंकवादियों द्वारा आकर्षित नहीं हो सकता है।" युवाओं को शिक्षा दें कि हम शांति में विश्वास करते हैं और कोई भी धर्म निर्दोष लोगों को मार डालने की शिक्षा नहीं देता,क्योंकि वे अन्य धर्म में विश्वास करते हैं।″

धर्माध्यक्षों का संदेश याद दिलाता है कि "दोनों धर्मों में पहले से ही शांति और समझ का आधार है। यह दोनों धर्मों के मौलिक सिद्धांतों का एक हिस्सा है, ″ एक मात्र ईश्वर को प्यार करो और अपने पड़ोसी को प्यार करो।″ अपने पड़ोसी को प्यार करने का अर्थ है, "मारवाई के संघर्ष से भाग रहे हजारों लोगों की मदद करने के लिए अपने संसाधनों को साझा करना।" धर्माध्यक्षों ने आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाये गये नागरिकों की सुरक्षा हेतु प्रार्थना की अपील की।

अंत में उन्होंने सभी पीड़ितों और सभी मामलों को येसु की माँ मरियम के चरणों सें सुपूर्द किया। उन्होंने कहा, ″खीस्तीयों का विश्वास है कि 100 साल पहले येसु की माता मरियम ने फातिमा, जो पैगंबर मुहम्मद की बेटी का नाम है, के तीन बच्चों को दर्शन दिया। विभिन्न धर्मानुयाईयों के बीच शांति और एकता के लिए माता मरियम से प्रार्थना करें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.