2017-07-11 15:43:00

इराक के प्रधानमंत्री द्वारा मोसुल की आज़ादी की घोषणा


मोसुल, मंगलवार 11 जुलाई 2017 (एशिया न्यूज) : रविवार 9 जुलाई को इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने मोसुल के मुक्त क्षेत्रों का दौरा किया और कहा, ″बहुत जल्द मोसुल पूरी तरह से आजाद हो जाएगा।″ मोसुल को चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े से आज़ाद करने के लिए इराक़ी सेना को मुबारकबाद दी। पर इराकी सरकार ने अभी तक इस्लामिक स्टेट की हार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

मोसुल के पुराने शहर में रविवार 9 जुलाई को दिनभर रुक-रुक कर संघर्ष की खबरें आती रही। यहाँ एक छोटे से इलाके में अब भी आईएस लड़ाके डटे हुए हैं और इराक़ी सेनाएं उनसे संघर्ष कर रही हैं।

 प्रधानमंत्री हैदर ने कहा कि मोसुल शहर को आजाद कर लिया गया है हालांकि पुराने शहर के निकट पश्चिमी क्षेत्र के "एक या दो छोटे भागों में" प्रतिरोध जारी है, पर विजय निश्चित है। जो भी इस्लामिक स्टेट के चरमपंथी बाकी बचे हैं वे इराकी सेनाओं से घिरे हैं। हमारे लोगों की महान जीत की घोषणा करने से पहले, यह महज समय की बात है।

प्रधानमंत्री के शब्दों को पश्चिमी चांसलरियों में उल्लिखित किया गया और दुनिया के विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों द्वारा खुशी के इसका स्वागत किया गया। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रॉन ने एक ट्वीट प्रकाशित किया है जिसमें कहा गया है कि "मोसुल को दाएस से मुक्ति मिली। उन्होंने आईएस के लिए एक अरबी संक्षिप्त शब्द का उपयोग करके ट्वीट किया। "फ्रांस से श्रद्धांजलि हमारे सैनिकों के साथ, उन सभी को जिन्होंने इस जीत में योगदान दिया।" मिस्र के काथलिक कलीसिया के प्रवक्ता फादर ग्रिक राफिक ने भी संतोष व्यक्त किया। अपने फेसबुक प्रोफाइल में उन्होंने उन सभी को बधाई दी है जिन्होंने 9 महीनों के बाद मोसुल को मुक्त किया है।

इराक़ी सेनाएं पिछले साल 17 अक्टूबर से मूसल में कथित इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के ख़िलाफ़ लड़ रही थी, उनकी इस लड़ाई में अमरीकी वायुसेना उन्हें मदद कर रही थी।

मोसुल पर जून 2014 से कथित इस्लामिक स्टेट का कब्ज़ा था। इराक़ी सेना के हज़ारों सैनिक, कुर्दिश पेशमर्गा लड़ाके, सुन्नी अरब आदिवासी और शिया विद्रोही लड़ाके मोसुल को नियंत्रण में लेने के लिए आईएस लड़ाकों से लड़ रहे थे।

मोसुल में 2014 के बाद से बड़ी संख्या में लोगों पलायन हुआ है और सहायता एजेंसियों का कहना है कि करीब 9 लाख लोग यहाँ से पलायन कर गए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.