2017-07-10 15:08:00

दवाओ के महाधर्माध्यक्ष रोमुलो वेल्स फिलीपीन्स काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन से नये अध्यक्ष नियुक्त


फिलीपीन्स, शनिवार, 10 जुलाई 2017 (वीआर) दवाओ के महाधर्माध्यक्ष रोमुलो वेल्स फिलीपीन्स काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के नये सभापति ने गये।

शनिवार को फिलीपीन्स काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने महाधर्माध्यक्ष रोमुलो वेल्स को अपने नये सभापति के रुप में नियुक्त किया जो लिंगायेन-दगुपन के महाधर्माध्यक्ष सुकरात विलेगास का पद भार संभालेंगे जिन्होंने विगत दो सालों से सीबीसीपी की अगुवाई की है। इसके साथ ही कलुकान के धर्माध्यक्ष पाल्को वर्जिनिलो डेविड को सीबीसीपी का उप-सभापति नियुक्त किया गया है।

सेवानिवृत्त हो रहे महाधर्माध्यक्ष विलेगास ने धर्माध्क्षीय सम्मेलन की शुरुआती संबोधन में कहा कि कलीसिया को विश्वासियों के बीच खुले हाथों से पहुँचने की जरूरत है न कि बंद हाथों से। उन्होंने कहा “बंद हस्त प्रेम नहीं करते वरन उन्हें चोट पहुंचाते हैं। बंद हाथ विश्वासियों का स्पर्श नहीं करता वरन उन पर प्रहार करता और लोगों को घायल करता है।” लोगों के लिए हाथ खुला रखने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे ख्रीस्तीय विश्वास की उत्तम निशानी है क्योंकि “देना प्रेम करने की सर्वोतम अभिव्यक्ति है।”  

सीबीसीपी के सभापति कार्यकाल के दौरान सीखी बातों और अपने अनुभवों को साक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों की बातों को ध्यान से सुनना, विपत्ति के समय धैर्य में बने रहना और वर्तमान परिस्थिति में कलीसिया की चुनौतियों का सामना करना प्रमुख है। “खुले हाथ, धैर्य और लोगों को सुनना हमारे लिए प्रेरितिक कार्य के औजार हैं जिसके द्वारा हम ईश्वर के लोगों की देखभाल करते हैं। धर्माध्यक्ष ने कहा कि अपने चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान उन्होंने बहुत सारी चीजों को सीखा है जिन्हें वे अपने “हृदय में खजाने”  के समान संजो कर रखेंगे।

शनिवार को हुए धर्माध्यक्षीय उद्घाटन सभा में 85 धर्माध्यक्षों ने भाग लिया जिनमें 74 सक्रिय रुप से कार्यरत, 5 धर्माध्यक्षीय संचालक और 6 सेवानिवृत्त धर्माध्यक्षों शामिल थे। वर्तमान में सीबीसीपी की सदस्यता 131 है जिसमें 83 सक्रिय कार्यशील, 5 संचालक और 43 सेवानिवृत्त सदस्य हैं जो 86 कलीसियाई अधिकार क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।  








All the contents on this site are copyrighted ©.