2017-07-08 16:40:00

कारितास द्वारा बांग्लादेश बाढ़ पीड़ितों की सहायता


ढाका, शनिवार 8 जुलाई 2017 (उकान) : बांग्लादेश के विनाशकारी बाढ़ में लगभग दस लाख लोग फंसे है। बांग्लादेश में भारी बारिश व बाढ़ के चलते बड़ी तबाही हुई है। अधिकारियों का कहना है कि बांग्लादेश के पूर्वी इलाकों से 10 हजार से भी अधिक लोगों ने शिविरों में आश्रय लिया है। भारी वर्षा और बाढ़ से प्रभावित उत्तरपूर्वी राज्य सीलायत, मौलवीबाजार और सुनामगंज है तथा दक्षिण पश्चिम में बांदरबान, चितागोंग और कोक्स बाजार हैं।

बांग्लादेश काथलिक कलीसिया का सामाजिक विभाग कारितास सरकारी अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों की सहायता में सहयोग दे रहे हैं। चितागोंग कारितास के आपदा प्रबंधन अधिकारी मझरुल इस्लाम ने उकान को बताया कि उन्होंने प्रभावित लोगों और नुकसानों पर प्राथमिक स्थिति की रिपोर्ट तैयार की है। इस वर्ष, बाढ़ तेज थी  लेकिन ऐसा लगता है कि अल्पकालिक होगा। बाढ़ क्षति और सरकारी सहायता के आधार पर, हम लोगों की ज़रूरत में सहायता करेंगे।

सीलायत कारितास के आपदा प्रबंधन अधिकारी दानिएल स्माल ने कहा कि वे बाढ़ की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई के लिए एक प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की है।पूर्वोत्तर सीलायत क्षेत्र में बाढ़ से 300,000 और 400,000 लोग फंसे हुए हैं और सैकड़ों परिवारों को शिविरों में आश्रय दिया गया है।

क्षेत्रीय डिप्टी-कमिश्नर मंजुरुल मन्नान ने सेना, पुलिस और रेड क्रीसेंट द्वारा संचालित शिविरों का जिक्र करते हुए कहा कि बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले रंगमती में अब तक 116 लोगों के शव बरामद हुए हैं और चार लोग लापता हैं, जिनकी मौत होने की आशंका है, इलाके में बढ़ते शरणार्थियों की संख्या के मद्देनजर अधिकारियों ने और दो नए शिविर खोले हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.