2017-07-07 17:31:00

जी 20 सम्मेलन के खिलाफ प्रदर्शन में दर्जनों घायल


वाटिकन सिटी, 07 जुलाई 2017 (वी आर) जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में जी 20 सम्मेलन के पूर्व हिंसा होने के कारण करीब 75 पुलिस अधिकारियों और कई प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर है।

हिंसा की शुरूआत जी 20 आयोजित स्थल में उस समय हुई जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्फ रूस के राष्ट्रपति ब्लदीमीर पुतीन से मुलाकात करने वाले थे। जर्मन दंगा रोकथाम हेतु गठित पुलिस बल ने हज़ारों प्रदर्शनकारियों को उस समय रोकने की कोशिश की जब राष्ट्रपति ट्रम्प के आने वाले वे उनके विरुद नारा लगाते हुए चिल्ला रहे थे, “जी20 नरक में स्वागत।”

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण प्रदर्शनकारियों के सुनियोजित प्रयास विफल रहे यद्यपि हैम्बर्ग का प्रान्त युद्ध स्थल-सा बना रहा। इस हिंसा में दर्जनों पुलिस कर्मी घायल हुए और कई पत्रकारों को भी हिंसा का शिकार होना पड़ा। अधिकारियों ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने हेतु पानी के गोले और मिर्ची स्प्रे का उपयोग किया, जबकि भीड़ ने पुलिस पर आक्रमण करते हुए बोतल, पत्थर और कई  वस्तुएँ फेंकीं और सड़क पर आग लगी दी। 

हिंसा के कारण पड़ोस की सभी दुकानें बंद कर दी गयीं। दुकानदारों ने लोगों से आग्रह किया कि वे उनकी दुकानों की तोड़-फोड़ न करें इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों और इमारतों तो तहस-नहस कर दिया। स्थानीय ख़बरों के मुताबिक प्रदर्शनकारी एक लाख की संख्या में संगोष्ठी स्थल पर शुक्रवार और शनिवार को प्रदर्शन करने वाले हैं। उधर जर्मनी के 20 हजार अधिकारियों ने विभिन्न सुरक्षा बलों के साथ संगोष्ठी स्थल की घेराबंदी की है और प्रदर्शनकारियों से निपटने का पुख्ता इंतजाम किया है।

कट्टर विपक्ष और कई प्रदर्शनकारियों का मानना है कि यह एक पूंजीवादी सम्मेलन है जिससे विश्व को कोई फायदा होने वाला नहीं है। इसके अलावा बहुत से लोग डोनाल्ड ट्रम्प की अध्यक्षता में प्रवासी मुद्दे पर उनकी कठोर नीति तथा “अमेरिकी प्रथम” नीतियों का कथित रुप से विरोध कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.