2017-07-06 15:17:00

काथलिक अधिकारियों का गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात


नई दिल्ली, बृहस्पतिवार, 6 जुलाई 2017 (मैटर्स इंडिया): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के उप महासचिव फादर जोसेफ चिन्नायन ने 5 जुलाई को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की जिनके बायें टखने में तीन सप्ताह पहले मोच आ गयी थी।

कलीसिया के अधिकारियों ने सिंह से उनके आवास में मुलाकात की तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना अर्पित की।

मोन्सिन्योर चिन्नायन ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री के अच्छे विचार के लिए कृतज्ञता व्यक्त की, जिसको उन्होंने काथलिक धर्माध्यक्षों द्वारा 2015 के क्रिसमस हेतु मुख्य अतिथि के रूप में, सीबीसीआई केंद्र में निमंत्रण को स्वीकार कर व्यक्त किया था। गृह मंत्री राजनाथ सिंह अगस्त 2016 में, नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित मदर तेरेसा की संत घोषणा समारोह के भी मुख्य अतिथि थे।

सीबीसीआई उप-महासचिव ने कहा कि गृहमंत्री ने इस बात की पूछताछ की कि क्या राजधानी दिल्ली में ख्रीस्तीयों पर किसी तरह की समस्या तो नहीं है जैसा कि कुछ वर्षों पहले हुआ था?  

उन्होंने मैटर्स इंडिया को बतलाया कि ″सरकार राजधानी में सभी गिरजाघरों को सुरक्षा प्रदान कर रही है।″  








All the contents on this site are copyrighted ©.