2017-07-05 15:26:00

मध्य प्रदेश के काथलिक वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए


भोपाल, बुधवार 5 जुलाई 2017 (उकान) : मध्य प्रदेश के काथलिक राज्य सरकार द्वारा जलवायु परिवर्तन और पानी के संरक्षण के संदेश का प्रचार करने हेतु वृक्षारोपन की पहल में शामिल हुए।

2 जुलाई को मध्य प्रदेश के सभी 9 काथलिक धर्मप्रांत, राज्य सरकार द्वारा आयोजित 12 धंटे वृक्षारोपन में सहयोग दिया। सरकार का कहना था कि एक दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम के तहत नर्मदा नदी के तटों पर छह करोड़ से ज्यादा पौधे लगाये गये। पौधारोपण का यह कार्य सुबह सात से शाम सात बजे तक संपन्न किया गया था।

जबलपूर के धर्माध्यक्ष जेराल्ड अलमेड़ा ने कहा, "यह पर्यावरण की रक्षा, पानी के संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।"

धर्माध्यक्ष अलमेड़ा ने एक विशेष पत्र जारी कर पल्लियों और काथलिक समुदायों से आग्रह किया था कि वे सरकार द्वारा आयोजित 12 धंटे वृक्षारोपन में अपना सहयोग दें। जारी पत्र के अनुसार धर्मप्रांत की 62 पल्लियों के हर परिवार यदि संभव हो तो अपनी जमीन में या सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम 5 छोटे पेड़ों को रोपें और उनकी देखभाल करें।

जबलपूर के पल्लीपुरोहित फादर सोमी जेकब ने कहा कि पल्लिवासियों ने पल्ली की जमीन में स्कूल परिसर में वृक्षारोपन किये।

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक में नर्मदा मंदिर परिसर में पेड़ लगाकर वृक्षारोपण के इस महा अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा, 'प्रदेश में अब सार्वजनिक कार्यक्रमों की शुरुआत पौधा-रोपण एवं कन्या-पूजन से होगी।' इससे पहले चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ अमरकंटक में माँ नर्मदा के उदगम स्थल स्थित नर्मदा मंदिर में प्रात: कालीन आरती करने के बाद मां नर्मदा से प्रदेशवासियों पर कृपा बरसाने की प्रार्थना की।

चौहान ने कहा, 'यह विश्व में जन-सहभागिता तथा नदी संरक्षण का अद्वितीय उदाहरण है।' उन्होंने उपस्थित विशाल जन-समुदाय से कहा कि वृक्ष जीवन का अभिन्न अंग हैं। वृक्ष हमें प्राण-वायु प्रदान करते हैं। वृक्ष धरती के तापमान को नियंत्रित करते हैं, इसलिये प्रदेश के हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधारोपण कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी लेनी होगी।

पूरे प्रदेश में उत्साह का वातावरण था। बूढ़े, बच्चे, महिलाएं, युवा, विद्यार्थी, किसान, समाज सेवी, पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल सभी मिलकर पौधारोपण किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.