2017-07-04 16:16:00

लेसबोस के भुकम्प पीड़ितों को संत पापा की सहायता


ग्रीस, मंगलवार, 4 जुलाई 17 (रेई): ग्रीस के प्रेरितिक राजदूतावास की रिपोर्ट अनुसार संत पापा फ्राँसिस ने ग्रीस के लेसबोस द्वीप में 12 जून को हुए भुकम्प के शिकार लोगों की मदद हेतु 50,000 यूरो राशि अनुदान किया है।

नुन्ज़िंग के कारोबार प्रबंधक, मोनसिन्योर मास्सिमो कैटरिन के अनुसार, अनपेक्षित अनुदान, भुकम्प से पीड़ित जनता के लिए संत पापा फ्राँसिस के सामीप्य एवं स्नेह का एक ठोस चिन्ह है।

उन्होंने कहा कि अनुदान राशि खासकर, ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के व्रिसा गाँव के लिए दिया जाएगा। एथेंस एवं समस्त ग्रीस के ऑर्थोडॉक्स महाधर्माध्यक्ष एरोलेमुस द्वितीय ने भुकम्प के तीन दिनों बाद भुकम्प प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था। भुकम्प के कारण एक 43 वर्षीय महिला की मौत मलबे में दबकर हो गयी थी।  

मोनसिन्योर मास्सिमो कैटरिन ने कहा, ″संत पापा के अनुदान में ख्रीस्तीय एकता के दृष्टिकोण से भी एक महान मूल्य है क्योंकि इस अनुदान से ऑर्थोडॉक्स बहुल क्षेत्र के लोगों को मदद मिलेगी। वास्तव में, लेसबोस में मात्र 50 काथलिक हैं।

उन्होंने बतलाया कि अगले सप्ताह मंगलवार को मोंसिन्योर निकोलोस के साथ वे व्रिसा का दौरा करेंगे तथा स्थानीय अधिकारियों के साथ सभा में तय करेंगे कि संत पापा द्वारा प्रदत्त अनुदान का वितरण किस तरह किया जाएगा।

उन्होंने संत पापा के अनुदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।

ज्ञात हो कि 12 जून को 6.2 की तीव्रता से आये भुकम्प के कारण एक की मृत्यु हो गयी थी तथा लगभग 10 लोग घायल हो गये हैं साथ ही साथ कई घर ध्वस्त हो गये हैं और मलबों के कारण सड़क बाधित है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.