2017-07-04 16:41:00

भारतीय कलीसिया में जनजातीय मामलों के लिए नये सचिव की नियुक्ति


नई दिल्ली, मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (मैटर्स इंडिया): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने दिव्य वचन (डिवाईन वॉड) को समर्पित धर्मसमाज के सदस्य फादर निकोलास बारला को जनजातीय मामलों के लिए कार्यालय का नया सचिव नियुक्त किया।

सीबीसीआई के उप सचिव मोन्सिग्नोर जोसेफ चिनेयायन द्वारा जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि 55 वर्षीय पुरोहित को, जिस्विट फादर स्तानिसलास तिर्की के स्थान पर नियुक्त किया गया है जिन्होंने इस पद पर विगत 8 सालों तक सेवा प्रदान की है।

फादर बारला को कानून में स्नातक तथा व्यवसाय प्रबंध की डिग्री प्राप्त है वे उड़ीसा के सम्बलपुर के निवासी हैं। विगत 24 सालों से वे उड़ीसा, खासकर, राऊरकेला एवं सम्बलपुर में आदिवासियों के जीवन से संबंधित कई मुद्दों पर काम किये हैं।

सीबीसीआई ने मई महीने में आयोजित बेंगलूरू की एक सभा में उनकी नियुक्ति को स्वीकृति दी। उन्होंने 3 जुलाई को नई दिल्ली में अपना कार्यभार स्वीकार किया।

येसु समाजी फादर स्तानिसलास तिर्की को, अपनी कार्य अवधि समाप्त करने पर येसु समाजी समुदाय के सुपीरियर एवं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संत जेवियर सामाजिक सेवा संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.