2017-07-01 15:45:00

मानव जीवन की रक्षा हेतु संत पापा का आह्वान


वाटिकन सिटी, शनिवार, 1 जुलाई 2017 (रेई): आज विश्व में कई समस्याएँ हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण प्राकृतिक आपदा का प्रकोप है। जाति, धर्म और संस्कृति के कारण भेदभाव ने लोगों के बीच भेदभाव उत्पन्न कर दिया, परिणामतः हिंसा बहुत अधिक बढ़ गयी है। इन सबका दुष्प्रभाव मानव जीवन पर गंभीर रूप से पड़ रहा है।

संत पापा ने 30 जून को ट्वीट संदेश में मानव जीवन की रक्षा हेतु आह्वान करते हुए कहा, ″मानव जीवन की रक्षा हेतु सबसे बढ़कर, जब यह बीमारी से ग्रसित है, हमारा कर्तव्य है कि हम प्रेम करें, जिसकी जिम्मेदारी ईश्वर ने हम सभी को सौंप दी है।″   

1 जुलाई को प्रेषित ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा, ″विश्व में ख्रीस्तीय मिशन प्रभावशाली है, यह एक ऐसा मिशन है जो सभी के लिए है, यह सेवा का मिशन है जो किसी को उपेक्षित नहीं करता।″








All the contents on this site are copyrighted ©.