2017-06-26 16:45:00

कैंसर के विरुद्ध अभियान के लिए बनी इतालवी लीग को संत पापा के संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार, 26 जून 2017 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत क्लेमेंटीन सभागार में कैंसर के विरुद्ध अभियान के लिए बनी इतालवी लीग के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

वाटिकन में लीग के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि अपनी संस्था की प्रतिबद्धता समाज को दो तरफा लाभ पहुँचाती है। एक ओर, अपनी सेवाओं की बहुलता के साथ, यह लोगों और परिवारों में एक निवारक शैली को बनाने में मदद करता है। कैंसर की रोकथाम जीवन का पहला और सबसे महत्वपूर्ण जीवन शैली को बढावा देने की मानसिकता का समर्थन करता है  तो दूसरी ओर इटली में कई अलग-अलग वास्तविकताओं के साथ, स्वयं सेवा और ऐच्छिक दान की प्रवृति को रोजमर्रा की जिंदगी में अधिक से अधिक प्रभावित करता है।

संत पापा ने कहा, ″आपका काम जागरूकता और प्रशिक्षण को ऊपर उठाने के लिए एक बहुत उपयोगी उपकरण है। दृष्टिकोण और  व्यवहार से बनी ‘जीवन की संस्कृति’ को प्रसार करने की उतनी जरूरत नहीं है। वाणिज्यिक हितों के आधार पर नहीं, परंतु एक असली लोकप्रिय, गंभीर और सभी के लिए सुलभ संस्कृति की जरुरत है और विशेष रूप से, परिवारों को रोकथाम के रास्ते पर साथ देने की आवश्यकता है। एक रास्ता जो एक ठोस समझौते में विभिन्न पीढ़ियों को शामिल करता है, एक यात्रा जो उन लोगों के अनुभव को बढ़ाती है जो कैंसर जैसी लम्बी और थकाने वाली बीमारी के मरीजों के साथ अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं।

एक अन्य पहलू जिसपर संत पापा ने प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित कराया कि ख्रीस्तीय समुदाय की बुलाहट और मिशन है कि वो कलीसिया को प्रेरितिक सहायता प्रदान करे। जिसमें बीमारों और पीड़ितों की सेवा नीहित है।

अपने संबोधन में संत पापा ने हाशिये पर जीवन बिताने वाले उन लोगों की मदद करने के महत्व पर जोर दिया जो कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। हर ख्रीस्तीय अच्छा करने की इच्छा से भरा हुआ होना चाहिए। "यह कृपा का एक सचेत साधन है।"

अंत में संत पापा ने कहा कि बीमारों की सेवा करना समाज का एक अमूल्य धन है। पूरे नागर समाज और ख्रीस्तीय समुदाय को बीमारों की सहायता और सहारा देने के उत्तरदायित्व को निभाना चाहिए।

संत पापा ने कैंसर के विरुद्ध अभियान में संगठन के कार्यों और उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए इसे आगे बढाने की प्रेरणा दी।








All the contents on this site are copyrighted ©.