2017-06-23 16:21:00

नीदरलैण्डस् के राजकुमार और राजकुमारी से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 23 जून 2017 (वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को वाटिकन में नीदरलैण्डस् के राजकुमार  विलियम आलेक्सजेडर और उनकी धर्मपत्नी राजकुमारी मैक्सिमा से मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस संवाददाता के कहा कि यह एक मित्रापूर्ण मुलाकात थी जिसके अन्तर्गत “पर्यावरण की देखभाल और गरीबी उन्मूलन हेतु कार्य जैसे कई मुद्दों पर चर्चा किये गये और इन विषयों पर वाटिकन तथा काथलिक कलीसिया के साथ मिलकर एक विशेष कदम की पहल पर जोर दिया गया।”

इस मुलाकात के दौरान प्रवासियों की स्थिति पर भी विशेष बल दिया गया जिसके तहत इस बात पर जोर दिया गया कि विभिन्न संस्कृतियों का सह-अस्तित्व शांतिमय ढंग से कैसे किया जाये जिससे शांति और वैश्विक सुरक्षा को बढ़वा मिले और विभिन्न युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों में शांति बहाल की जा सके। 

इस मैत्रीपूर्ण मिल के दौरान संत पापा, राजकुमार और राजकुमारी ने “यूरोपीय परियोजनाओं की संभावनाओं” पर भी विचार मंथन किया।

संत पापा से अपनी मुलाकात के उपरान्त राजकुमार विलेम-अलेक्जेंडर और रानी मैक्सीमा ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन और राज्यों के बीच राजनयिक संबंध के आधिकारिक सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गालाघर से भी मुलाकात की। 








All the contents on this site are copyrighted ©.