2017-06-21 15:57:00

संत पापा ने अमेरिकन फुटबॉल लीग के प्रतिनिधियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बुधवार 21 जून 2017 (रेई) : वाटिकन के संत पापा पौल छठे सभागार में संत पापा फ्राँसिस ने अमेरिकन फुटबॉल लीग के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। संत पापा ने वाटिकन में स्वागत करते हुए कहा कि वे अमेरिकन प्रो फुटबॉल हॉल ऑफ फेम के सदसेयों और निदेशकों से मिलकर बहुत खुश है। उन्होंने कहा, ″जैसा कि आप में से अनेक लोग जानते होंगे कि मैं "फुटबॉल" का एक उत्साही दर्शक हूँ, लेकिन मैं जहाँ से आता हूँ वहाँ खेल बहुत अलग ढंग से खेला जाता है!″  

संत पापा ने श्री एंडरसन को उनके परिचय और शालीन शब्दों के लिए धन्यवाद दिया जिसमें उन्होंने खेल भावना के पारंपरिक मूल्यों पर बल दिया जिसे वे खेल मैदान में और अपने स्वयं के जीवन, अपने परिवार और अपने समुदायों में लाना चाहते है। आज की दुनिया में विशेषकर हमारे युवा वर्ग को आदर्श की खोज है। वे लोग जो अपने जीवन में ईश्वर द्वारा दिये उपहार और प्रतिभा का सही तरह से उपयोग करते हैं और समाज को बेहतर बनाने हेतु अपना भूरा योगदान देते हैं।

टीम में काम करना, ईमानदारी के साथ खेलना और व्यक्तिगत उत्कृष्टता की खोज ये सभी मूल्य हैं।  धार्मिक अर्थ में, हम इसे गुण कह सकते हैं। इन सभी मूल्यों ने खेल मैदान में आपके अपने प्रति प्रतिबद्धता का मार्ग निर्देशन किया है। ये सभी मूल्य खेल मैदान से बाहर सभी स्तरों में हमारे सामूदायिक जीवन जीने के लिए आवश्यक है।  इन मूल्यों की मदद से ‘मुलाकात की संस्कृति’ का निर्माण किया जा सकता है। जिसमें हम भाई-बहनों से मिलकर उनके जरुरतों को पूरा कर सकते हैं, व्यक्तिवाद, अन्याय और उदासीनता का मुकाबला कर सकते हैं जो एक बड़े मानवीय परिवार में सुखपूर्वक जीने के बाधक हैं। हमारी दुनिया को ‘मुलाकात की संस्कृति’ की बहुत जरुरत है।

अंत में संत पापा ने उन्हें ईश्वर प्रदत्त उपहारों को उदारता पूर्वक दूसरों के साथ साझा करने की प्रेरणा देते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी।








All the contents on this site are copyrighted ©.