2017-06-19 15:52:00

संत पापा फ्राँसिस रोम की पल्लियों के शरणार्थी मेहमानों से मुलाकात करेंगे


रोम, सोमवार, 19 जून 2017 (रेई) : रोम भिखारिएट के प्रेस कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार संत पापा फ्राँसिस रोम धर्मप्रांत की धर्मसभा शुरु होने से पहले, आज शाम साढ़े छः बजे शाम को संत जोन लातेरन के एक सभागार में रोम की पल्लियों द्वारा शरण दिये गये शरणार्थियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। संत पापा के साथ कार्डिनल अगुस्तीनो वलिन्नी और धर्मप्रांतीय कारितास के निदेशक मोन्सिन्योर एनरिको फेरोची भी रहेगें।

 6 सितंम्बर 2015 को संत पापा ने देवदूत प्रार्थना के उपरांत विश्व के सभी पल्लियों से शरणार्थियों को शरण देने हेतु अपील की थी। उनकी अपील के प्रत्युत्तर में इन दो वर्षों के दौरान रोम की 38 पल्लियों और धर्मसंघी संस्थानों ने 121 शरणार्थियों को स्वीकार किया।

संत पापा की अपील पर रोम की कारितास ने शरणार्थियों को स्वीकार करने के लिए दो परियोजनाएँ "मैं एक अजनबी था और तुमने मुझे का स्वागत किया" तथा " सुरक्षित - मेरे घर में शरण लो" की शुरुआत की। इन परियोजनाओं के तहत शरणार्थियों को पल्लियों, धर्मसंघी संस्थानों और कुछ परिवारों में रखा गया।

इन वर्षों के दौरान कुछ मेहमानों ने अपने लिए काम तथा रहने का स्थान पाया और उन्होंने अन्य नये मेहमानों के लिए अपना स्थान खाली छोड़ दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.