2017-06-19 16:02:00

संत पापा की भारत यात्रा 2018 तक स्थगित की जा सकती है, कार्ड ग्रेसियस


वाटिकन सिटी, सोमवार, 19 जून 2017 (वी आर अंग्रेजी) : संत पापा फ्राँसिस की भारत और बांग्लादेश की प्रेरितिक यात्रा इस वर्ष के अंतिम में होने की योजना बनाई गई थी जिसे अगले वर्ष तक स्थगित कर दी गई है, भारतीय काथलिक कलीसिया के एक प्रमुख धर्मगुरु ने कहा। एनसीआर के साथ हुए साक्षात्कार में गत बृहस्तपतिवार को मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के साथ संत पापा की इस साल यात्रा के बारे में किया गया विचार-विमर्श अपेक्षा से अधिक समय ले लिया है।

"मुझे 2017 में संत पापा का यात्रा की उमीद नहीं दिखाई देती" कार्डिनल ने कहा, जो भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीसीबीआई) तथा एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा, "हम जून महीने में है। यदि सरकार अचानक ‘आने’ को कहेगी तो हमारे लिए तैयारी हेतु बहुत कम समय मिलेगा। यह संत पापा का प्रेरितिक यात्रा हैं अतः इसकी तैयारी में धर्मप्रांतों को महीने लग जाएंगे। उन्होंने बताया कि सन् 1999 में संत पापा जॉन पॉल द्वितीय के प्रेरितिक यात्रा की थी। इसके लिए भारतीय धर्माध्यक्षों ने लगभग एक वर्ष पहले योजना बनाई थी और धर्मप्रांतों ने मिलकर तैयारी की थी।"

2 अक्टूबर, 2016 को अज़रबैजान की प्रेरितिक यात्रा से लौट वक्त उड़ान में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने  पहली बार 2017 में भारत और बांग्लादेश की एक संभावित यात्रा के बारे में संकेत दिया था। फिर मार्च महीने में जर्मन सप्ताहिक पत्रिका ‘देई जिन्त’ को एक साक्षात्कार में दिनांक दिये बिना भारत और बांग्लादेश की एक संभावित यात्रा के बारे में बातें की थीं।

दक्षिण सूडान के बाद, भारत और बांग्लादेश की संभावित यात्रा इस साल संत पापा की दूसरी स्थगित यात्रा है।

वास्तव में इस वर्ष के शरद ऋतु में संत पापा के दक्षिण सूडान यात्रा के लिए योजना बनाई गई थी परंतु वेटिकन ने 30 मई को इस बात की पुष्टि की कि 2017 में युद्धग्रस्त अफ्रीकी देशों में यात्रा स्थगित कर दी गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.