2017-06-17 16:46:00

संत पापा ने जर्मनी की चांसलर से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 17 जून 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 17 जून को वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रासाद में जर्मनी की चांसलर अंजेला मार्केल से मुलाकात की, जिन्होंने बाद में क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाघर से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में कहा गया कि दोनों के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही जिसमें उन्होंने परमधर्मपीठ एवं जर्मनी के बीच अच्छे संबंधों एवं फलप्रद सहयोग को रेखांकित किया।

मुलाकात में आम मुद्दों पर चर्चा हुई, खासकर, हैमबार्ग में आगामी जी 20 सम्मेलन पर विचार किया गया।

वक्तव्य में यह भी बतलाया गया कि संत पापा एवं जर्मनी की चांसलर ने गरीबी, भूख, आतंकवाद एवं जलवायु परिवर्तन की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदायों द्वारा विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता जतायी।

मुलाकात में जर्मनी की पूर्व चांसलर हेलमट कोहल की याद की गयी जिनका निधन 16 जून को हुआ। उन्होंने जर्मनी के एकीकरण एवं यूरोप को एकजुट करने में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.