2017-06-17 16:17:00

लंदन में भीषण आग के शिकार लोगों के प्रति संत पापा की संवेदना


वाटिकन सिटी, शनिवार, 17 जून 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने लंदन में ग्रेनफेल टावर पर भीषण आग के शिकार लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से 16 जून को वेस्टमिनिस्टर के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल विंसेन्ट निकोलास को एक तार संदेश प्रेषित कर कहा, ″लंदन में भीषण आग एवं उसके कारण मृत्यु के शिकार तथा घायलों की खबर सुन संत पापा अत्यन्त दुःखी हैं। वे मृत जनों की आत्माओं को ईश्वर की करुणा को समर्पित करते हैं तथा दुखित प्रियजनों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हैं। वे राहत सेवा में लगे सभी लोगों के कार्यों की सराहना करते तथा जिन्होंने अपना घर एवं सम्पति खो दी है उनपर ईश्वर की सामर्थ्य एवं शांति की याचना की है।

पश्चिमी लंदन के एक 24 मंज़िले टावर में मंगलवार रात लगी भयावह आग में 12 लोगों के मारे जाने की पुलिस ने पुष्टि की है।

लंदन के फ़ायर कमिश्नर ने कहा है कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई है। कम से कम 68 घायलों को पास के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.