2017-06-15 15:26:00

तमिलनाडु अधिकारियों पर आक्रमण में आठ गिरफ्तार


जयपुर, बृहस्पतिवार, 15 जून 2017 (मैटर्स इंडिया): पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि तमिलनाडू के अधिकारियों द्वारा कानूनी तरीके से राजस्थान के बाड़मेर ले जाती गायों पर कथित गौ रक्षक दल द्वारा आक्रमण के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना रविवार की है जब 250 गौ रक्षकों ने गायों को ले जा रही ट्रकों पर हमला किया एवं उसपर पत्थर फेंके। हमले में एक व्यक्ति को मामूली चोट आयी है।

कुल 50 गायों एवं 30 बछड़ों को पाँच अलग-अलग ट्रकों में ले जाया जा रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ″हमने 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है और आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की खोज जारी है।″

उन्होंने कहा कि ″उन सात पुलिस अधिकारियों पर भी कर्रवाई की जा रही है जिन्होंने अपना कर्तव्य नहीं निभाया है।″     

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 250 लोगों के उस दल ने ट्रक में सवार लोगों को पीटा तथा ट्रक में आग लगाने की कोशिश की। 

उन्होंने बतलाया कि तमिलनाडु के अधिकारियों को छुड़ाने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्हें ट्रक, ट्रक ड्राईवर एवं सफाई करने वालों का साथ देना पड़ा।








All the contents on this site are copyrighted ©.