2017-06-15 16:15:00

कनाडा की पर्यावरण मंत्री से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 15 जून 2017 (वीआर अंग्रेजी): कनाडा की पर्यावरण मंत्री कैथरिन मैकेना ने बुधवार को, संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में आमदर्शन समारोह के उपरांत संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।

कनाडा की पर्यावरण मंत्री बोलोग्ना में जी 7 पर्यावरण सम्मेलन में भाग लेने इटली आयी थीं तथा उन्होंने वाटिकन में शरणार्थियों एवं जलवायु परिवर्तन मुद्दों पर हुई सभा में भाग लिया।

संत पापा से मुलाकात करने के पूर्व उन्होंने वाटिकन रेडियो से कलीसिया एवं जलवायु परिवर्तन के मामलों पर संत पापा के नेतृत्व की प्रतिबद्धता पर विचार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह ‘आसाधारण’ है एवं सचमुच ‘महत्वपूर्ण’ है क्योंकि हम जो समस्या झेल रहे हैं उसके बारे अधिक से अधिक लोगों से बातें करने की आवश्यकता है जबकि संत पापा को विश्व के सभी काथलिकों एवं उनके साथ अन्य लोगों से भी मुलाकात करने का अवसर प्राप्त है जहाँ वे इस बात की शिक्षा उन्हें दे सकते हैं कि हमारी हर गतिविधि का प्रभाव पर्यावरण पर पड़ता है।

पेरिस जलवायु समझौता से अलग होने के अमरीका के निर्णय के बाद जलवायु परिवर्तन से निपटने की संभावनाओं के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उस निर्णय के बावजूद न केवल प्रतिबद्ध देश बल्कि विश्व भर के लोगों ने इसे बेहतर भविष्य के लिए एक मौका के रूप में स्वीकार किया है। 

कनाडा के मंत्री ने परमधर्मपीठ एवं कनाडा के बीच नजदीकी संबंध पर बल देते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर कनाडा और वाटिकन के बीच नजदीकी बढ़ेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.