2017-06-14 16:19:00

संत पापा ने आमदर्शन हेतु आये बीमारों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बुधवार, 14 जून 2017 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के पहले संत पापा पौल छठे सभागार में आमदर्शन हेतु आये बीमारों और विकलांगों से मुलाकात की। उनका अभिवादन कर संत पापा ने कहा,″आज आमदर्शन दो स्थानों में किया जाएगा पर हम बड़े पर्दे के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े रहेंगे। आप यहाँ रहकर आराम से आमदर्शन समारोह में भाग ले पाएंगे। बाहर प्रांगण में बहुत गर्मी है।″

संत पापा ने उन्हें आमदर्शन समारोह में आने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वे बाहर बैठे तीर्थयात्रियों और विश्वासियों के साथ एक होकर ध्यानपूर्वक उनकी बातों के सुनें जो वे बाहर प्रांगण में कहने जा रहे हैं।

संत पापा ने कहा कि हमारी कलीसिया ही एसी है एक दल यहाँ तो दूसरा दल वहाँ और एक अन्य दल वहाँ... पर सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। संत पापा ने पूछा, कौन कलीसिया को जोड़ता है? स्वंय इसका जवाव देते हुए कहा पवित्र आत्मा। आइये, हम प्रार्थना करें कि इस आमदर्शन समारोह में पवित्र आत्मा हमें आपस में जोड़े रखे। संत पापा ने ‘आओ पवित्र आत्मा’ प्रार्थना का पाठ किया इसके बाद संत पापा ने ‘हे पिता हमारे’ तथा ‘प्रणाम मरिया’ प्रार्थना की अगुवाई की।

संत पापा ने उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया और आमदर्शन समारोह के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण की ओर प्रस्थान किये।

समारोह के दौरान संत पापा ने बीमार भाई-बहने को संबोधित करते हुए कहा कि वे पिता ईश्वर से अपनी जरुरतों के लिए प्रार्थना करने से कभी न थकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.