2017-06-12 16:34:00

मचेराता से लोरेटो के 39वे पैदल तीर्थयात्रियों को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार, 12 जून 2017 (आरईआई) : शनिवार 10 जून को इटली के मरेचाता से लोरेटो तक 39वां पैदल तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर संत पापा ने तीर्थयात्रियों को संदेश दिया। संत पापा ने कहा, ″इस समय जब आप सभी अपनी पैदल तीर्थयात्रा शुरु करने वाले हैं, मैं आप सभी को तीर्थयात्रा की शुभकामनाएँ देता हूँ। तीर्थयात्रा का विषय एक बहुत ही सुंदर वाक्यांश है: "क्या तुम मुझे प्यार करते हो?"  लेकिन एक सड़के के दो किनारों के समान इस वाक्य का दो तरह से अर्थ निकाला जा सकता है। मैं येसु से पूछ सकता हूँ : "क्या आप मुझे प्यार करते हैं?" और वे मुझसे पूछते हैं: "क्या तुम मुझे प्यार करते हो? "

मेरी शुभकामना है कि आज शाम तीर्थयात्रा के दैरान आप में से हरेक येसु की वाणी "क्या तुम मुझे प्यार करते हो?  को सुन सकें। आप सुनिये और येसु को जवाब दीजिए, फिर आप येसु से भी पूछिये “येसु क्या आप मुझे प्यार करते हैं?” और येसु का जवाब अपने हृदय में सुनें।

संत पापा ने कहा,″मैं माता मरियम के संरक्षण में रखते हुए सस्नेह आलिंगन के साथ तीर्थयात्रा की बहुत सारी शुभकामनाएँ देता हूँ।″

39वाँ पैदल तीर्थयात्रा माचेराता के हेलविया रेचिना स्टेडियम में पवित्र युखारीस्तीय समारोह के पश्चात रात्रि साढ़े आठ बजे शुरु हुई। ख्रीस्तयाग के मुख्य अधिष्ठाता लोकधर्मी, परिवार तथा जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कारडिनल केविन फार्रेल थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.