2017-06-10 15:15:00

तेहरान में आतंकी हमले के शिकार लोगों के प्रति संत पापा की सहानुभूति


वाटिकन सिटी, शनिवार, 10 जून 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने ईरान के तेहरान में बुधवार को हुए आतंकी हमले के शिकार लोगों को एक संदेश भेजकर अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट किया।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने, संत पापा की ओर से शुक्रवार को प्रेषित एक तार संदेश में कहा कि हिंसा के इस मूर्खता पूर्ण एवं गंभीर कृत्य पर संत पापा शोकित हैं। 

उन्होंने लिखा कि संत पापा अपनी हार्दिक सांत्वना के साथ, उन दिवंगत आत्माओं को सर्वशक्तिमान एवं करुणामय ईश्वर को समर्पित करते हैं।

वे ईरान के लोगों को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हैं।

7 जून को ईरान की राजधानी तेहरान में संसद के भीतर और ईरान के पूर्व धार्मिक नेता अयातुल्लाह ख़ुमैनी की मज़ार पर हुई गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हुए थे। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। 9 जून को तेहरान के हज़ारों लोगों ने मृतकों के अंतिम संस्कार में भाग लिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.