2017-06-08 16:23:00

आकाल तथा भूख की समस्या पर कनाडा के विभिन्न धार्मिक नेताओं की अपील


कनाडा, बृहस्पतिवार, 8 जून 17 (वीआर सेदोक): दक्षिणी सूडान में आकाल तथा यमन, उत्तर पूर्वी नाईजीरिया एवं सोमालिया में भोजन की अत्यधिक कमी को देखते हुए कनाडा के विभिन्न धार्मिक नेताओं ने उसके समाधान हेतु अपील जारी की है।

कनाडा के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने अन्य ख्रीस्तीय समुदायों, यहूदी, मुस्लिम, सिक्ख तथा अन्य धार्मिक समुदायों के साथ आकाल एवं भूख का सामना करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर अपील जारी की। माना जा रहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह विश्व के एक बड़े मानवीय संकट का सामना है जो चार अलग-अलग देशों में एक साथ होने वाली गंभीर वास्तविकता है।

2017 के फरवरी माह में संयुक्त राष्ट्र ने घोषित किया था कि इन चारों देशों में 20 मिलियन लोगों में से 1.4 मिलियन कमजोर बच्चे हैं जो आने वाले महीनों में मृत्यु की जोखिम से गुजर रहे होंगे। इस संकट का मुख्य कारण जारी सैनिक युद्ध तथा सूखा है जिसके कारण लाखों लोग अपने घर एवं भूमि से विस्थापित हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, संकट इस समय संसाधनों की वर्तमान उपलब्धता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा अब तक जमा किए गए धन राशि से अधिक है।

सभी धार्मिक नेताओं ने एक होकर विश्वासियों से तीन तरह के सहयोग की मांग की है। ये सहयोग प्रार्थना, दान एवं आवाज उठाने के द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने अपील की है कि वे व्यक्तिगत एवं सामुदायिक रूप से दक्षिणी सूडान, सोमालिया, उत्तर पूर्वी नाइजीरिया एवं यमन के लिए प्रार्थना करें तथा वहाँ शांति, सरकारी अधिकारियों एवं क्षेत्र में मानवीय कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रार्थना करें।

इस संकट से निपटने के लिए17 मार्च से 30 जून तक दान जमा देने की भी अपील की गयी है जिसको कनाडा की सरकार द्वारा हाल में घोषित ″आकाल राहत फंड″ के साथ जोड़ा जाएगा।

तीसरे सहयोग में आवाज उठाने की अपील की गयी है। जिसमें सलाह दी गयी है कि इन देशों के संकट के बारे जानकारी प्राप्त करने हेतु समय देना एवं इसे अपने परिवारों, मित्रों एवं पड़ोसियों तथा स्थानीय समुदाय के एजेंसियों के बीच चर्चा करना और सांसदों से सम्पर्क करना।

 

विभिन्न धार्मिक नेताओं की अपील के साथ, कनाडा के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन अपने वेबसाईट में प्रकाशित करते विश्वासियों से संकट के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। देशभर के काथलिक पल्ली इसके लिए खास चंदा जमा कर रहे हैं। अनुदान राशि उन चार देशों में, काथलिक सहायता एजेंसी के माध्यम से भेजा जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.