2017-06-07 15:08:00

संत पापा फ्राँसिस द्वारा वेनेजुएला संकट पर देश के धर्माध्यक्षों के साथ चर्चा


वाटिकन सिटी, बुधवार,7 जून 2017 (आर.ई.आई) : संत पापा बृहस्तपतिवार को वेनेजुएला के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष और समिति के सदस्यों के साथ निजी बैठक करेंगे।

मंगलवार को परमधर्मपीठीय प्रेस ऑफिस के निदेशक ग्रेग बर्क ने एक बयान में बैठक की घोषणा की थी।

बयान के अनुसार, ″वेनेजुएला के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा देश की स्थिति के बारे में चर्चा करने हेतु संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात करने का अनुरोध किया गया था।"

विदित हो कि राजनीतिक एवं आर्थिक संकट का सामना कर रहे वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के विरोधियों और लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और उन्होंने सेना से मादुरो का साथ छोड़ने की अपील की है। साथ ही अपनी शक्तियों को मजबूत करने के लिए उठाए मादुरो के कदम को ‘तख्तापलट’ करने की कोशिश करार दिया है। भोजन की कमी और हिंसक अपराधों का सामना कर रहे संकटग्रस्त देश में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.