2017-06-06 15:56:00

मियाओ धर्मप्रांत के स्कूलों ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया


भारत, मंगलवार, 6 जून 2017 (वीआर अंग्रेजी): उत्तरपूर्वी भारत स्थित मियाओं धर्मप्रांत के  शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सोमवार को अपने नये शैक्षणिक वर्ष की शुरूआत करते हुए, विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।

अरूणाचल प्रदेश में न्यूमैन एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित मियाओ धर्मप्रांत के शिक्षा विभाग ने अपने अधिकतर स्कूलों को 5 जून को खोला तथा विश्व पर्यावरण दिवस को चिह्नित करते हुए स्कूल परिसर के चारों ओर पौधा लगाया।

अरूणाचल प्रदेश के 8 धर्मप्रांतों में फैले न्यूमैन एजुकेशनल सोसाइटी के कुल 45 स्कूलों ने पौधा रोपण करते हुए अपने आप को स्मरण दिलाया कि ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन से लड़ने एवं आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित विश्व प्रदान करने के लिए यह अति आवश्यक है।

न्यूमैन एजुकेशनल सोसाइटी के प्रधानाध्यापक  फा. अलेक्स अंटोनी ने कहा, ″ये पेड़ न केवल पर्यावरण में सुधार लाने में मदद करेंगे बल्कि भविष्य में अपने स्कूलों को दौरा करते हुए हमें गर्व महसूस होगा तथा इसके द्वारा स्कूल की याद आयेगी।″

उन्होंने गौर किया नये शैक्षणिक वर्ष में स्कूल के प्रथम दिन को बच्चों ने पर्यावरण को प्रोत्साहन देते हुए खुशी से व्यतीत किया। दसवीं कक्षा के एक विद्यार्थी कानसेंग रोनरंग ने कहा, ″हमारा स्कूल समाज के विभिन्न मामलों में भाग लेने हेतु कई कार्यक्रम का आयोजन करता है। क्लास कमरे में औपचारिक शिक्षा के अलावा पर्यावरण दिवस मनाया जाना हमारे स्कूल में सालभर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का एक उदाहरण है। फा. अलेक्स ने आशा व्यक्त की कि इन प्रयासों द्वारा बच्चे पर्यावरण की रक्षा एवं उसे बढ़ाने में सहयोग देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.