2017-06-05 17:01:00

मध्य इटली के भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों से संत पापा ने मलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार 5 जून 2017 (वाटिकन रेडियो) : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत पापा पौल छठे सभागार में शनिवार 3 जून को  गत वर्ष मध्य इटली के भूकम्प प्रभावित नोरचा,अकोमोली, अमात्रीचे अरक्वाता देल त्रोंतो और आक्वासांता शहर के बच्चों और किशोरों से मुलाकात की।

बच्चे विशेष रुप से संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात करने हेतु " बच्चों के ट्रेन " में सफर कर रोम पहुँचे थे।

संत पापा ने बच्चों से बड़े ही आत्मायता के साथ बातें की। उन्होंने कहा कि मैं कुछ बोलूँ पर मैंने कहा कि मुझे सुनना अच्छा लगता है अतः संत पापा ने उन्हें कहानी बताने के लिए आमंत्रित किया। संत पापा ने कुछ बच्चों को अपने पास बुलाया जिससे कि वे उनसे प्रश्न पूछ सकें और बच्चों का जवाब सुन सके। संत पापा ने उनसे भूकंप के प्रभाव के बारे पूछा और कैसे बच्चों ने तबाही के मद्देनजर प्रतिक्रिया दर्शायी।

12 से भी अधिक बच्चों के साथ व्यक्तिगत बातें करने के पश्चात संत पापा ने सभी बच्चों को संबोधित कर कहा, "आप सबने अपने जीवन में सचमुच बहुत खराब परिस्थिति से गुजरे हैं। यह आपदा बहुत खराब है पर हमें प्रभु फिर से शुरु करने में हमारी मदद करते हैं।

संत पापा ने उनसे पूछा क्या आप प्रभु येसु में विश्वास करते हैं?

उन्होंने जवाब हाँ में दिया।

संत पापा ने पूछा कि क्या वे माता मरियम में विश्वास करते हैं?

बच्चों ने हाँ में जवाब दिया। संत पापा ने कहा कि यदि आप प्रभु येसु और माता मरियम में विश्वास करते हैं तो आइये हम एक साथ प्रणाम मरियम प्रार्थना का पाठ कर माता मरिया को धन्यवाद दें। संत पापा ने प्रणाम मरियम प्रार्थना की अगुवाई करने के बाद बच्चों से कहा, ″एक चीज या एक बात येसु को बहुत पसंद है और वह बात है : आपको बहुत बहुत धन्यवाद″  अंत में संत पापा ने मुलाकात हेतु आने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.