2017-06-01 15:53:00

काबुल में आत्मघाती बम के शिकार लोगों के प्रति संत पापा ने सहानुभूति प्रकट की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 जून 17 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के वीआईपी इलाक़े में 31 मई को हुए एक आत्मघाती कार बम धमाके के शिकार लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया।

बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 90 लोग मारे गए और करीब 350 ज़ख़्मी हुए हो गये हैं।

वाटिकन राज्य सचिव कार्जिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से इटली में अफगानिस्तान के राजदूत को प्रेषित एक तार संदेश में कहा, ″काबुल में घृणित हमले तथा कई लोगों के मौत एवं जख्मी होने की खबर सुन, संत पापा क्रूर हिंसा के शिकार लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं। संत पापा मृतकों की आत्मा को सर्वशक्तिमान ईश्वर की करूणा तले सिपुर्द करते एवं अफगानिस्तान को लोगों को शांति हेतु अपनी निरंतर प्रार्थना का आश्वासन देते हैं।″   

बीबीसी के अनुसार धमाका जर्मन दूतावास के पास हुआ है। इसी इलाक़े में सारे विदेश दूतावास हैं। जब लोग दफ़्तरों के लिए निकल रहे थे तभी यह विस्फोट हुआ।

धमाके से 100 मीटर के आसपास वाले घरों को ख़ासा नुक़सान पहुंचा है। हाल के महीनों में काबुल में कई धमाके हुए हैं। इन धमाकों को लेकर पूरे अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा से जुड़ी चिंता और गहरी हो गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.