2017-05-31 15:43:00

डिजिटल दुनिया को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाना


रोम, बुधवार, 31 मई 2017 (वीआर सेदोक) : "डिजिटल वर्ल्ड में बाल प्रतिष्ठा" पर अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस का आयोजन 3 से 6 अक्टूबर तक रोम के परमधर्मपीठीय ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय के बाल संरक्षण केंद्र द्वारा ‘वीप्रोटेक्ट ग्लोबल अलायंस’ के सहयोग से किया गया है।

दुनिया भर में 3.2 अरब इंटरनेट उपयोगकर्ता के एक चौथाई से अधिक बच्चे उपयोग करते हैं। इस पीढ़ी के 800 मिलियन से अधिक युवा इंटरनेट उपयोगकर्ताओं यौन शोषण के लिए तैयार की गई साइबर धमकी, बहकावे, सेक्सटोरशन के रूप में नुकसान और दुरुपयोग के चपेट में पूरी तरह से आ गये है। अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस में नवीनतम वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी समझ पर ध्यान दिया जाएगा तथा डिजिटल एजेंसियों के जोखिमों और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए वैश्विक विशेषज्ञों और निर्णय निर्माताओं को एक साथ लाया जाएगा।

‘वीप्रोटेक्ट ग्लोबल अलायंस’ ने दुनिया भर के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त शिक्षा, व्यापार और नागरिक समाज विशेषज्ञों, राजनीतिक नेताओं और धार्मिक प्रतिनिधियों के करीब 140 लोगों को आमंत्रित किया है। कांग्रेस के अंत में घोषणापत्र को संत पापा फ्राँसिस के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.