2017-05-30 15:17:00

संत पापा ने कनाडा के प्रधानमंत्री से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 30 मई 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 29 मई को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एवं उनकी पत्नी सोफिया ग्रेगोइरे ट्रूडो से मुलाकात की। 

वाटिकन द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में कहा गया कि संत पापा एवं कनाडा के प्रधानमंत्री के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही। 

 कहा गया कि मुलाकात में ″परमधर्मपीठ एवं कनाडा के बीच सकारात्मक संबंधों की याद की गयी, साथ ही देश में काथलिक कलीसिया के योगदान पर भी गौर किया गया।″ दोनों पक्षों ने एकीकरण, मेल-मिलाप, धर्म मानने की स्वतंत्रता और नैतिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। 

वक्तव्य में यह भी कहा गया कि ″हाल के जी 7 शिखर सम्मेलन के परिणामों के प्रकाश में, कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान दिया गया, खासकर, मध्यपूर्वी देशों एवं संघर्ष चल रहे इलाकों पर।″  

कनाडा के प्रधानमंत्री ने संत पापा से मुलाकात के उपरांत वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव पौल गल्लाघर से भी मुलाकातें कीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.