2017-05-30 15:30:00

पोलैंड के प्रधानमंत्री के पुत्र का पुरोहित अभिषेक सम्पन्न


पोलैंड, मंगलवार, 30 मई 2017 (मैट्रस इंडिया): पोलैंड के प्रधानमंत्री ब्याता सैद्लो के सुपुत्र तेमोतेउज़ सैद्लो का पुरोहिताभिषेक 27 मई को पोलैंड के बियलस्को बियाला शहर में सम्पन्न हुआ।

समारोह के उपरांत पोलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें अपने पुत्र पर गर्व है जिसने छः वर्षों तक क्राकॉव सेमिनरी में अध्ययन किया है।

गत साल मई महीने में तेमोतेउज़ सेद्लो का उपयाजक अभिषेक हुआ था जिसमें एक कदम आगे बढ़ते हुए पावन अभिषेक के द्वारा वे पुरोहित बन गये। पुरोहित बनने के पूर्व उन्होंने ब्रह्मचर्य एवं आज्ञाकारिता का व्रत भी लिया था।

शनिवार को समारोह के उपरांत प्रधानमंत्री ने कहा, ″यह आसान मार्ग नहीं है, खासकर, ऐसे समय में, मैं सोचती हूँ कि उनके समान युवाओं को महत्वपूर्ण मिशन पूरा करने की आवश्यकता है। मैं मेरे बेटे एवं उसके सभी सहपाठियों के लिए प्रार्थना करती हूँ। मैं आशा करती हूँ कि वे उसे देख पायेंगे एवं हम सभी के लिए बहुत सारे अच्छे कार्य कर पायेंगे।

नव अभिषिक्त पुरोहित तेमोतेउज़ सैद्लो ने रविवार को प्रेसियेसेन पल्ली स्थित अपने घर पर प्रथम ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

पौल थेतायिल ने मैटर्स इंडिया के समाचार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, ″एक राजनीतिक परिवार से एक पुरोहित के रूप में अपना जीवन समर्पित करने हेतु दृढ़ विश्वास की आवश्यकता है। यह परिवार में विश्वास की प्रगाढ़ता को दर्शाता है जिन्होंने अपने पुत्र को इस समर्पण के लिए तैयार किया।″

गौरतलब है कि इन दिनों कई कारणों से पुरोहिताई हेतु बुलाहट कम होती जा रही है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.