2017-05-29 16:46:00

मैनचेस्टर हमले के शिकार लोगों के लिए संत पापा फ्राँसिस की प्रार्थना


वाटिकन सिटी, सोमवार, 29 मई 2017 (सेदोक) :  संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 28 मई को संत पेत्रुसमहागिरजाघर के प्रांगण में उपस्थित हजारों तीर्थयात्रियों और विश्वासियों से मैनचेस्टर कनसर्ट हमले के शिकार लोगों के लए प्रार्थना की अपील की।

संत पापा फ्राँसिस ने तीर्थयात्रियों और विश्वासियों के साथ स्वर्ग की रानी प्रार्थना का पाठ करने के पश्चात मैनचेस्टर कनसर्ट हमले के शिकार लोगों के प्रति दुःख प्रकट करते हुए कहा, "इतने सारे युवाओं का जीवन निर्दयतापूर्वक समाप्त कर दिया गया।" संत पापा ने कहा कि वे मृतकों के लिए विलाप करने वाले परिजनों और संबंधियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं इस दुःख की घड़ी में वे उनके करीब हैं।

गत 22 मई को मैनचेस्टर के एरियाना ग्रांडे कॉन्सर्ट में हुए बम विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई थी

22 वर्षीय हमलावर सलमान एबेडी के नेटवर्क के माध्यम से ब्रिटिश जांचकर्ता अभी भी अन्य संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं चरमपंथी अपराधों के संदेह में 14 जगहों की तलाशी ली जा चुकी है और पुलिस ने 11 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.