2017-05-27 16:58:00

संत पापा ने जेनोवा में गालसिनी अस्पताल का दौरा किया


जेनोवा, शनिवार, 27 मई 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने जेनोवा में गासलिनी अस्पताल का दौरा करते हुए वहाँ भर्ती बीमार बच्चों तथा उनकी देखभाल करने वाले नर्सों एवं चिकित्सकों से मुलाकात की।

उन्हें संबोधित कर उन्होंने कहा, ″जेनोवा की मेरी यात्रा में इस अस्पताल पर पड़ाव से चूकने का कोई कारण ही नहीं था जहाँ बच्चों की देखभाल की जाती है क्योंकि बच्चों की पीड़ा को स्वीकार कर पाना सबसे कठिन होता है। साथ ही प्रभु मुझे बच्चों, युवाओं एवं उनके परिवार वालों के नजदीक होने का निमंत्रण देते हैं।

संत पापा ने वहाँ सेवारत सभी का अभिवादन करते हुए उनके कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ″मैं आप सभी का अभिवादन करता हूँ जो इस प्रसिद्ध संस्था में सेवारत हैं जो आठ सालों से उत्साह एवं कुशलतापूर्वक बच्चों की देखरेख में समर्पित हैं तथा महत्वपूर्ण खोजों को समर्थन दे रहे हैं। मैं अस्पताल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करता हूँ जो बच्चों की मदद करते एवं उनसे स्नेह करते हैं।″ संत पापा ने उनसे कहा कि बीमार बच्चों को उनकी मित्रवत व्यवहार, समझदारी, स्नेह एवं मातृ एवं पितृ तुल्य स्नेह की आवश्यकता है। 

संत पापा ने अस्पताल की ख्याति पर गौर करते हुए कहा कि यह इटली एवं विश्व में एक प्रसिद्ध एवं सराहनीय अस्पताल है जिसकी उदारता और एकजुटता का प्रतीक बने रहना उनकी एक विशेष भूमिका है। संत पापा ने स्मरण दिलाया कि अस्पताल की स्थापना में गासलीनी ने निश्चय किया था कि यह संस्था काथलिक विश्वास पर आधारित एवं संचालित हो, जो हर कार्य को प्रेरणा करता और हर दर्द को आराम प्रदान करता है। संत पापा ने कहा कि हम जानते है कि विश्वास मुख्यतः उदारता की भावना द्वारा कार्य करता है तथा इसके बिना यह मृतप्राय है।

उन्होंने सभी को प्रोत्साहन दिया कि वे अपने कार्यों को उदारता से प्रेरित होकर पूरा करें तथा सुसमाचार के भले समारितानी के उदाहरण का अनुसरण करें, नन्हें रोगियों की आवश्यकताओं पर ध्यान दें, उनकी निर्बलता पर कोमलता पूर्वक झुकें तथा उनमें प्रभु को देखें। उन्होंने कहा कि जो प्रेम से सेवा देता है वह येसु की सेवा करता है जिन्होंने स्वर्ग का द्वार खोल दिया है।

संत पापा ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों से आशा व्यक्त करते हुए कहा, ″मैं आशा करता हूँ कि यह अस्पताल एवं इस प्रेरिताई से जुड़े लोग, सेवा एवं अनुसंधान के कार्यों को हर स्तर पर उदारता एवं उत्साहपूर्ण योगदान देना जारी रखेंगे। संत पापा ने अंत में सभी के लिए प्रार्थना करते हुए उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.