2017-05-24 14:42:00

मैनचेस्टर में हुए हमले के शिकार लोगों के प्रति संत पापा ने गहन संवेदना प्रकट की


वाटिकन सिटी, बुधवार, 24 मई 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 23 मई को एक तार संदेश प्रेषित कर मैनचेस्टर में हुए हमले के शिकार लोगों के प्रति गहन शोक व्यक्त किया।

सोमवार रात को ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक पॉप कंसर्ट के बाद हुए ज़बरदस्त धमाके में 22 लोग मारे गये थे जबकि लगभग 59 लोग घायल हो गये थे।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से प्रेषित संदेश में कहा, ″मैनचेस्टर में क्रूरतापूर्ण हमले में मृत्यु एवं घायल होने की खबर सुन संत पापा अत्यन्त दुःखी हैं तथा वे हिंसा के शिकार लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं।″ कार्डिनल के कहा कि संत पापा राहत कार्यों एवं सुरक्षा कर्मियों की उदार सेवा की सराहना करते हैं। वे सभी घायलों एवं मृत्यु के शिकार लोगों के लिए अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हैं। उन बच्चों एवं युवाओं की विशेष याद करते हैं जिन्होंने इस घटना में अपना जीवन खो दिया है साथ ही उनके दुखित परिवारों का भी स्मरण करते हैं।

राज्य सचिव ने कहा कि संत पापा समस्त राष्ट्र पर ईश्वर की आशीष, उनकी चंगाई तथा शक्ति की कामना करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.