2017-05-24 15:10:00

कार्डिनल ग्रेशियस ने मैनचेस्टर हमले के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना की


भारत, बुधवार, 24 मई 2017 (एशियान्यूज़): फेडेरेशन ऑफ एशियन विशप्स कॉन्फेरेंस (एफ ए बी सी) के अध्यक्ष एवं मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेशियस ने मैनचेस्टर में सोमवार को हुए हमले की निंदा करते हुए उसे ″मूर्खतापूर्ण हिंसा″ कहा।

मैनचेस्टर में हमला उसी समय हुआ जब अमरीकी पॉप स्टार अरियाना ग्रैंडे ने अपना कार्यक्रम समाप्त किया। हमले में 22 लोगों की मृत्यु हो गयी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। 

कार्डिनल ग्रेशियस ने एशियान्यूज से कहा, ″मैनचेस्टर में निर्दोष लोगों पर हमले से मैं अत्यन्त दुःखी हूँ जिनमें से अधिकतर युवा थे और कई बच्चे भी थे।″

कार्डिनल ने कहा, ″हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं तथा हमले के शिकार सभी निर्दोष लोगों को करुणावान ईश्वर को समर्पित करते हैं।″

विश्वभर के नेताओं ने इस दुखद घटना की निंदा की है। संत पापा फ्राँसिस, चीन के राष्ट्रपति सी जिंगपिंग तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए घायल लोगों एवं मृतककों के परिवारवालों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

कार्डिनल ग्रशियस ने कहा कि इस मूर्खता पूर्ण हिंसा ने कई लोगों का जीवन ले लिया। एशिया की कलीसिया उनके लिए शोकित है हम उनके परिवार वालों के दुःख में शामिल हैं तथा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें सांत्वना प्रदान करें और इस त्रासदी के शिकार लोगों को ईश्वर की करुणा को समर्पित करते हैं। उन्होंने फातिमा की माता मरियम की मध्यस्थता द्वारा शांति हेतु प्रार्थना का आह्वान किया ताकि इस प्रार्थना के माध्यम से हमारे हृदयों में अच्छाई एवं बुराई के बीच संघर्ष उत्पन्न हो। हम विश्व में शांति हेतु अधिक उत्साह के साथ प्रार्थना करें।

कार्डिनल ने प्रार्थना की कि ईश्वर उन लोगों के हृदय को स्पर्श करे जिन्होंने हिंसा को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि हमें शांति हेतु आशा नहीं खोनी चाहिए क्योंकि बुराई किसी चीज पर विजय नहीं हो सकती। शांति ही एकमात्र जवाब है जो ईश्वर का वरदान है हम सब शांति के लिए अनवरत प्रार्थना करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.