2017-05-22 15:39:00

पवित्र आत्मा को ग्रहण करने के लिए अपना हृदय खोलें, संत पापा


वाटिकन सिटी, सोमवार, 22 मई 2017 (वीआर सेदोक): ″पवित्र आत्मा ही है जो हमें सिखलाता है कि ″येसु प्रभु हैं।″ यह बात संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 22 मई को वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मर्था के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए प्रवचन में कही।

संत पापा ने इस बात पर बल दिया कि हमें पवित्र आत्मा को सुनने के लिए अपना हृदय खोलना चाहिए ताकि हम ख्रीस्त का साक्ष्य दे सकें। पवित्र आत्मा हमारा साथ देते तथा येसु द्वारा बचाये जाने का आश्वासन देते हैं।

संत पापा ने कहा, ″डरो मत मैं तुम्हें अनाथ नहीं छोड़ूँगा। मैं तुम्हारे लिए एक सहायक, पवित्र आत्मा को भेजूँगा जो पिता के पहले तुम्हारी रक्षा करेगा।″

प्रवचन में संत पापा ने येसु के लम्बे उपदेश पर चिंतन किया जिसको उन्होंने अंतिम व्यारी के समय शिष्यों को दिया था।    

संत पापा ने कहा, ″पवित्र आत्मा ही है जो हमें सिखलाता है कि येसु प्रभु हैं। पवित्र आत्मा के बिना हम में से कोई भी ऐसा नहीं कह सकता है, न देख सकता और न ही जी सकता है। वे हमें सच्चाई की ओर ले चलते हैं अतः वे कलीसिया एवं प्रत्येक ख्रीस्तीय की यात्रा पर उनके साथी हैं। यह एक उपहार है जिसे येसु ने हमें प्रदान किया है। पवित्र आत्मा हमें दूर नहीं भटकाते किन्तु हृदय को खोल देते हैं ताकि हम ईश वचन को समझ सकें जैसा कि उन्होंने बैगनी कपड़ों का व्यापार करने वाली लीदिया के साथ किया। ″पवित्र आत्मा ने उसका हृदय खोल दिया और वह शिष्य बन गयी। ऐसा तभी सम्भव है जब हम पवित्र आत्मा को अपने हृदय में जगह देते हैं। संत पापा ने कहा कि बंद हृदय में पवित्र आत्मा प्रवेश नहीं कर सकता। उन्होंने स्मरण दिलाया कि बंद हृदय को खोलने के लिए कुँजी है ईश्वर की कृपा, जिसके द्वारा हमारे अंदर पवित्र आत्मा प्रवेश करता एवं येसु के शब्दों को समझाता है।   

संत पापा ने परामर्श दिया कि हम प्रभु से हृदय को खोल देने के लिए प्रतिदिन प्रार्थना करें ताकि हम उनके वचनों को समझ सकें।

उन्होंने आत्मजाँच करने की सलाह दी कि क्या हमारा हृदय खुला है? क्या मैं प्रभु से हृदय खोल देने हेतु प्रार्थना करता हूँ? क्या मैं पवित्र आत्मा को सुनने की कोशिश करता हूँ ताकि येसु का प्रभु के रूप में साक्ष्य दे सकूँ? क्या मैं पवित्र आत्मा को सुनने का प्रयास करता हूँ जिससे कि मैं ख्रीस्तीय जीवन में आगे बढ सकूँ तथा येसु ख्रीस्त का साक्ष्य दे सकूँ। 








All the contents on this site are copyrighted ©.