2017-05-20 15:10:00

संत पापा ने की परिवारों की आशीष


वाटिकन सिटी, शनिवार, 20 मई 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने ″करुणा की असाधारण जयन्ती वर्ष″ के दौरान करुणा के एक ठोस कार्य के रूप में विभिन्न लोगों, परिवारों एवं समुदायों से मुलाकात करने की पहल को जारी रखते हुए, शुक्रवार 19 मई को, रोम के दूरवर्ती शहर ऑस्तिया के स्तेल्ला मारिस (समुद्री तारा) नामक पल्ली जाकर, वहाँ के परिवारों से मुलाकात करते हुए उन्हें पास्का की आशीष प्रदान की।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में कहा गया कि संत पापा वाटिकन से ऑस्तिया गये। यह उन परिवारों के लिए पास्काकाल की अवधि में पुरोहित द्वारा प्रदान किये जाने वाले आध्यात्मिक सामीप्य का चिन्ह था जो रोम के सुदूर क्षेत्रों में रहते हैं। दो दिनों पूर्व स्तेल्ला मारिस के पल्ली पुरोहित फादर प्लिनियो पोंचिना ने परिवार के सदस्यों को सूचना जारी की थी कि वे पास्का की आशीष हेतु उनके घर आयेंगे।

प्रेस रिपोर्ट में बतलाया गया कि परिवार के सदस्यों के लिए यह एक बड़े आश्चर्य की बात थी कि उन्होंने पल्ली पुरोहित के स्थान पर खुद संत पापा फ्राँसिस को द्वार की घंटी बजाते हुए पाया। संत पापा ने सामान्य पल्ली पुरोहित की तरह घर में प्रवेश किया। उन्होंने फ्रांसिस्को कंतेदुका प्राँगण- 11 के दर्जनों परिवारों को पास्का की आशीष प्रदान की तथा उन्हें रोजरी माला की भेंट की।

ऑस्तिया जो रोम का एक बाहरी इलाका है तथा समुद्र के तटीय भाग में बसा है इसकी आबादी करीब 100,000 हैं जहाँ विश्वासियों का एक जीवित समुदाय निवास करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.