2017-05-18 15:30:00

कोरिया के राष्ट्रपति ने दिया सच्चा ख्रीस्तीय का उदाहरण


दक्षिण कोरिया, बृहस्पतिवार, 18 मई 2017 (फिदेस): दक्षिण कोरिया के नव नियुक्त राष्ट्रपति मून जाय इन ने एक आदर्श काथलिक का उदाहरण पेश किया, जब उन्होंने नये गृह में प्रवेश करने एवं उसमें निवास करने के पूर्व उसकी आशीष करायी। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन ″ब्लू हाऊस″ में राष्ट्रपति का कार्यालय है तथा राष्ट्रों के शीर्ष अधिकारी जब कोरिया की यात्रा करते हैं तो वहीं उनका स्वागत किया जाता है। राष्ट्रपति मून ने सेओल के होंगजे डोंग स्थित पवित्र त्रिएक गिरजाघर के एक काथलिक पुरोहित को आशीष हेतु निमंत्रण दिया था।

फिदेस समाचार के अनुसार होंगजे डोंग के पल्ली पुरोहित फा. पौल रू योंग मन ने राष्ट्रपति के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए 13 मई को राष्ट्रपति भवन पर ईश्वर की आशीष प्रदान की। आशीष की समारोही धर्मविधि में पुरोहित के साथ कुछ धर्मबहनें भी उपस्थित थीं जिन्होंने राष्ट्रपति तथा उनकी पत्नी पर हाथ रखकर प्रार्थना की ताकि वे ″राजा सुलेमान की तरह प्रज्ञा से पूर्ण हों।″ पुरोहित ने उन्हें सलाह दी कि किसी भी निर्णय लेने के पूर्व वे पवित्र आत्मा से प्रार्थना करें ताकि पवित्र आत्मा उनके ऊपर आकर उन्हें प्रकाश एवं सामर्थ्य प्रदान करेंगे। फा. पौल ने राष्ट्रपति के बारे बतलाया कि वे एक विनम्र, उदार एवं धर्मी व्यक्ति हैं। राष्ट्रपति ने फादर को बतलाया कि वे हमेशा रोजरी की अंगूठी धारण करते हैं जो माता मरियम के प्रति श्रद्धा का चिन्ह है।

ब्लू हाऊस में प्रवेश समारोह फातिमा की माता मरियम के दिव्यदर्शन पर्व के दिन सम्पन्न हुआ अतः देश को राष्ट्रपति की सेवा माता मरियम के संरक्षण में आरम्भ हुई। पल्ली पुरोहित ने राष्ट्रपति को शांति के एक प्रतीक की तस्वीर भेंट की। 








All the contents on this site are copyrighted ©.