2017-05-18 15:51:00

अफगानिस्तान युद्ध में कई बच्चों के मारे जाने की आशंका


वाटिकन रेडियो, गुरुवार, 18 मई (वी.आर) अफगानिस्तान में चल रहे विभिन्न दलों के बीच युद्ध के कारण असंख्य बच्चों के हताहत होने की शांका को लेकर संयुक्त राष्ट्र के देशों ने अपनी चिंता जताई है।

अफगानिस्तान के उनामा में संयुक्त राष्ट्र के देशों द्वारा सहायता हेतु गठित समिति ने कहा कि सन् 2017 के चार महीनों के अन्तराल में देश में गृह युद्ध की स्थिति में अधिकतर बच्चों की जानें गई हैं। उनामा ने अपने आँकड़ों के मुताबिक कहा कि 01 जनवरी से 30 अप्रैल तक कुल 283 बच्चे मारे गये हैं जो कि 2016 के आँकड़े से 21 प्रतिशत अधिक है।

उनामा के रिपोर्ट अनुसार बच्चों के मारे जाने का कारण युद्ध के दौरान उपयोग किये गये विस्फोट उपकरणों और जमीनी युद्ध रहे हैं। करीब 700 बच्चे इस युद्ध के कारण अपंग हो गये हैं। इनकी आँखों में अपने माता-पिता और परिवार से प्रियजनों को मरते देखना तथा अपने आशियानों के उजाड़े जाने का सदमा स्पष्ट देखा जा सकता है।

उनामा ने युद्ध दलों से निवेदन किया है कि वे बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखने के साथ-साथ युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित कर, युद्ध में उपयोग किये गये विस्फोटक वस्तुओं के अवशेष की सफाई करते हुए उसे अपने ही क्षेत्र में नष्ट करें जिससे बच्चे युद्ध के दुष्प्रभाव के शिकार न हों। 








All the contents on this site are copyrighted ©.