2017-05-10 16:37:00

संत पापा फ्राँसिस ने परमाध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय को संदेश भेजा


वाटिकन सिटी, बुधवार, 10 मई 2017 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 10 मई को कॉप्टिक कलीसिया के धर्मगुरु तावाद्रोस द्वितीय को एक संदेश भेजा जिसमें उन्होंने 10 मई 2013 को रोम में परमाध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय के साथ पहली मुलाकात की चौथी वर्षगाँठ के अवसर पर तथा मिस्र की प्रेरितिक यात्रा और काहिरा में परमाध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय के साथ मुलाकात के बाद पुनः उन्हें शांति और स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने काथलिक कलीसिया एवं कॉप्टिक कलीसिया के बीच हुई आध्यात्मिक एकता पर आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की। संत पापा ने पुनः एकबार मिस्र में उनके आतिथि सत्कार हेतु सहृदय धन्यवाद दिया और वहाँ एक साथ सामान्य प्रार्थना और मसीही भाइयों के बीच हुई बैठकों की हार्दिक सराहना की।

संदेश में उन्होंने लिखा, ″ मैं विशेष रूप से आभारी हूं कि हमने एक साथ घोषणा करके मसीह की कलीसिया में अपनी बपतिस्मा एकता को मजबूत किया है।"हम ईमानदारी के साथ एक मन और हृदय से बपतिस्मा दोहराना नहीं चाहते हैं, यदि कोई विश्वासी एक कलीसिया से दूसरी कलीसिया में जाना चाहे तो काथलिक एवं कॉप्टिक कलीसियाओं में सम्पादित बपतिस्मा मान्य होगा। पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन में, भाईचारे का हमारा संबंध विविधता में एकता की खोज में हमारे सामान्य प्रयासों को आगे बढ़ाने हेतु दृढ़ रहने की चुनौती देता है।"

इस मार्ग में आगे बढने के लिए शहीदों का उदारण और उनकी मध्यस्त प्रार्थनाएँ हमें मदद करेंगी। हम जीवन यात्रा में एक साथ मिलकर पवित्र युखारिस्त समारोह एवं प्रेम और मेल मिलाप करते हुए आगे बढ़ते जायें।

अंत में संत पापा फ्राँसिस ने काथलिक कलीसिया एवं कॉप्टिक कलीसिया के बीच मित्रता के इस दिन में परमाध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय के लिए तथा मध्य पूर्वी देशों और मिस्र में शांति के लिए अपनी प्रार्थना जारी रखने का आश्वासन दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.