2017-05-06 16:23:00

संत पापा ने स्वीकारा ग्रीक मेलकाईट के प्राधिधर्माध्यक्ष का इस्तीफा


वाटिकन सिटी, शनिवार, 6 मई 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 6 मई को ग्रीक मेलकाईट कलीसिया में अंतियोख के प्राधिधर्माध्यक्ष जॉर्ज तृतीया लाहाम के त्याग पत्र को स्वीकार किया।

संत पापा ने ससम्मान सेवानिवृत प्राधिधर्माध्यक्ष एवं धर्माध्यक्षों के नाम एक पत्र में लिखकर बतलाया कि ″विगत फरवरी माह में एक खास मुलाकात में प्राधिधर्माध्यक्ष ने उन्हें अपना त्याग पत्र प्रस्तुत किया था और जिसको उन्हें स्वीकार कर लिया है। पत्र में लिखा है ″प्रार्थना एवं सावधानी पूर्वक चिंतन के बाद मैं अनुभव करता हूँ कि उनके त्याग पत्र को स्वीकार किया जाना, ग्रीक मेलकाईट कलीसिया की भलाई के लिए उपयुक्त होगा।″

83 वर्षीय ससम्मान सेवा निवृत प्राधिधर्माध्यक्ष को उन्होंने अपने पत्र में कलीसिया के प्रति उनके उदार सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा है, ″ईश प्रजा के उत्साही सेवक को कलीसिया की उदार सेवा हेतु धन्यवाद देते हैं एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय की देखभाल, खासकर, सीरिया संकट पर ध्यान देने हेतु शुक्रिया अदा करते हैं।

संत पापा ने ग्रीक मेलकाईट कलीसिया पर माता मरियम की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना की है एवं उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद देते हुए ईश्वर से याचना की है कि यह कलीसिया कृपा का चिन्ह, भावी एकता हेतु प्रेरणा एवं सुसमाचार की साक्षी बनी रहे।








All the contents on this site are copyrighted ©.