2017-04-27 15:25:00

मानवता को सुसमाचार के साक्ष्य की जरूरत, संत पापा


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 27 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 27 अप्रैल को वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में ‘पेपल फाऊंडेशन’ के 225 सदस्यों से, उनके वार्षिक रोम दौरे पर मुलाकात की।

उनका अभिवादन करते हुए संत पापा ने शुभकामनाएँ दी कि पवित्र नगरी में उनकी यह यात्रा उन्हें विश्वास एवं आशा में सुदृढ़ करे तथा कलीसिया के परमाध्यक्ष के करीब विभिन्न धार्मिक एवं उदार कार्यों द्वारा कलीसिया की प्रेरिताई को प्रोत्साहन देने के उनके समर्पण को प्रगाढ़ बनाये।

संत पापा ने विश्व की वर्तमान स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा, ″आज का विश्व बहुधा हिंसा एवं उदासीनता द्वारा तोड़ दिया गया है, जिसमें हमारे द्वारा मुक्तिदायी एवं मेल-मिलाप की, ईश्वर के प्रेम की शक्ति के माध्यम से आशा के सुसमाचार का साक्ष्य दिये जाने की आवश्यकता है।″  

संत पापा ने कलीसिया द्वारा दुनिया के अंत तक आशा के प्रचार में, उनके सहयोग की कामना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ″हम प्रत्येक, जो ख्रीस्त के शरीर के जीवित अंग के समान हैं, एकता एवं शांति को बढ़ावा देने के लिए बुलाये गये हैं जो हमारे मानव परिवार एवं उनके सदस्यों के लिए ख्रीस्त में पिता की इच्छा है।

संत पापा ने पेपल न्यास के सदस्यों से आग्रह किया कि वे ग़रीबों, हृदय-परिवर्तन, सुसमाचार प्रचार, पवित्रता की ओर कलीसिया के बढ़ने तथा मिशनरी उत्साह हेतु प्रार्थना करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.